भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर कांग्रेस जनों द्वारा नव चेतना भवन में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया

खबरे शेयर करे -

काशीपुर। भारत जोड़ो यात्रा ने 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से होते हुए 4,080 किलोमीटर की दूरी तय की। भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर आज कांग्रेस नवचेतना भवन में समस्त कांग्रेस जनों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के आवाहन पर भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गान गाया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा ने राहुल गांधी के नेतृत्व में 145 दिनों में 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरते हुए करीब 4000 किलोमीटर की दूरी तय की। कहा कि आज देश में धर्म विरोधी ताकते देश की कौमी एकता अखंडता को तोड़ना चाहती हैं, परंतु कांग्रेस द्वारा चलाई गई भारत जोड़ो यात्रा से देश एकजुट हुआ है। कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से आज देश की जनता को जोड़ने का संदेश राहुल गांधी के द्वारा दिया गया है। कहा कि देश में धर्म जाति का भेदभाव कर फिरका परस्त ताकते देश की सत्ता पर काबिज होना चाहती हैं परंतु जनता स्वयं देख रही है इन सरकारों में महंगाई चरम पर है। जनहित के मुद्दे पर यह बात नहीं करते जाति के मुद्दों को लेकर देश की जनता को आपस में फूट डालने का काम करते हैं। कार्यक्रम के पश्चात राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर भी 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान मनोज जोशी एडवोकेट, मुक्ता सिंह, मुशर्रफ हुसैन, राजू छीना, हनीफ गुड्डू, मास्टर कफील अहमद, मास्टर नफीस अहमद, राजेश कुमार, अब्दुल गय्यूर, तनवीर आलम, मुकेश कुमार, राजेश बिश्नोई, कमर आलम, पवन कुमार आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *