



रुद्रपुर। श्री सनातन धर्म सभा द्वारा कांग्रेसी नेता व किच्छा विधायक प्रतिनिधि गौरव बेहड़ को श्री राम बाग श्मशान घाट का प्रबंधक बनाया गया है, जिसका पत्र श्री सनातन धर्म सभा द्वारा जारी किया गया है। जारी पत्र के अनुसार आवास विकास रुद्रपुर निवासी गौरव बेहड़ को श्री सनातन धर्म सभा रुद्रपुर द्वारा संचालित श्री राम बाग श्मशान घाट रुद्रपुर का वर्ष 2023-24 का प्रबंधक मनोनित किया गया है। वहीं नवनियुक्त प्रबंधक गौरव बेहड़ ने श्री सनातन धर्म सभा का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि उनको जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह उसका पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करेंगे। साथ ही कार्यकारिणी के सभी सदस्यों का सहयोग करते हुए मान मर्यादा के अनुसार श्री राम बाग श्मशान घाट रुद्रपुर को प्रगति के पथ पर आगे ले जाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।


This was very informative. I appreciate the clarity and depth.