हरिद्वार से गंगाजल लेकर पहुंचे कावड़ियों एवं अन्य श्रद्धालुओं ने शिवालयों में महादेव का जलाभिषेक किया
काशीपुर। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हरिद्वार से कांवड़ में गंगाजल लेकर पहुंचे कांवड़ियों एवं अन्य श्रद्धालुओं ने शिवालयों में अपने अराध्य महादेव का जलाभिषेक किया। प्राचीन श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर, श्री नागनाथ मंदिर, बांसियोंवाला शिव मंदिर समेत क्षेत्रभर के शिवालयों में श्रद्धालुओं ने पहुंच कर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर बिल्वपत्र, फल-फूल, दूध-दही शहद, तिल व चंदन चूरा चढ़ाकर घर-परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान शिवालय हर-हर महादेव, बोल बम के जायकारों से गूंज उठे। भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने खासी सुरक्षा व्यवस्था संभाली। मंदिरों में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। उधर, चैती मैदान में महाशिवरात्रि पर मेले का आयोजन किया गया है, जिसमें दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं।