



रुद्रपुर। ओमेक्स रिविएरा रेजिडेंसल वेलफेयर एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को विधायक शिव अरोरा ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई।
अध्यक्ष आनंद नेगी, उपाध्यक्ष राकेश चौहान, सचिव अभिनव छाबड़ा, उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह, एक्सयूटिव मेम्बर के रूप मे ललित गोयल, गिरीश जोशी, योगेश लाम्बा, सुनील झाबर, अजय अरोरा, गुरप्रीत चिलाना, अश्विनी शर्मा ने शपथ ली। विधायक शिव अरोरा ने सभी नव निर्वाचित कमेटी को बधाई देते हुए कहा कि सोसायटी की जो भी समस्या है उन्हे जल्द ही दूर किया जायेगा।
मंच का सफल संचालन विशाल गर्ग ने किया। इस दौरान चुनाव संचालन समिति के सदस्य श्रीकर सिन्हा, चिराग माथुर, रमेश जोशी, राजीव भारद्वाज, विशाल खेड़ा, बरीत सिंह, योगेश वर्मा, राजकुमार फुटेला, माही सकलानी, डा. अनुपमा फुटेला, गौतम कथुरिया, अशोक शर्मा, दीपक सोनी, दिनेश मालू, आदि लोग मौजूद रहे।