



वसुन्धरा दीप डेस्क, रूद्रपुर, ऊधम सिंह नगर। जिला जुजित्सू एसोसिएशन ऑफ ऊधम सिंह नगर के तत्वावधान में स्थानीय श्री दुर्गा मंदिर धर्मशाला रूद्रपुर में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आज आयोजन किया गया। जिसमें जिला जुजित्सू संघ के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ, महासचिव ऋषि पाल भारती, कोषाध्यक्ष किशोर सिंह, समाजसेवी शंकर बसेरा, विकास कुकरेजा सहित अनेकों पदाधिकारियों एवं जनपद के सभी खिलाड़ियों, अभिभावकों ने गर्मजोशी के साथ जयप्रकाश और कमल सिंह को शॉल ओढ़ाकर, माल्यार्पण एवं मिठाई खिलाकर गर्मजोशी से स्वागत किया एवं विजेता खिलाड़ियों के सम्मान में रुद्रपुर शहर में मार्केट में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें मार्केट के सभी व्यापारियों एवं लोगों द्वारा दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए माल्यार्पण से स्वागत किया गया।
अध्यक्ष भारत भूषण ने बताया कि यह हमारे शहर के लिए गर्व की बात है, क्षेत्र के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत देश का प्रतिनिधित्व कर भारत देश का तिरंगा विश्व स्तर पर लहरा रहे हैं। जय और कमल के सामने आई आर्थिक तंगी के बावजूद भी सभी के प्रयासों से दोनों खिलाड़ियों ने बैंकॉक, थाईलैंड में अयोजित हुई सातवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में पदक जीतकर दिखाया कि आपके जज्बे के सामने कोई भी कठिनाई बड़ी नहीं है।
महासचिव ऋषि पाल भारती ने बताया कि ओलिंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (ओसीए) द्वारा अधिकृत जुदृजित्सू इंटरनेशनल फेडरेशन (जेजेआईएफ) व जुदृजित्सू एशियन यूनियन (जेजेएयू) के नेतृत्व में दिनांक 24 से 28 फरवरी 2023 तक बैंकॉक थाईलैंड में आयोजित हुई। जिसमें एशिया के 30 देशों के 500 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, व इस प्रतियोगिता में भारत देश की ओर से 34 खिलाड़ियों ने भारत देश का प्रतिनिधित्व किया। जिसमें जय प्रकाश ने दृ56 किग्रा भारवर्ग में कांस्य पदक एवं कमल जंग ने दृ62 किग्रा की फाइटिंग इवेंट में एशिया स्तर पर नवमीं रैंक प्राप्त कर भारत देश का तिरंगा लहराया।
ओर आगे भारती ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में सभी पदक विजेता एवं उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले खिलाड़ियों को ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (ओसीए) के नेतृत्व में चीन के होंगझाऊ शहर में अयोजित होने वाले एशियन गेम्स के लिए भारतीय जुजित्सू टीम में शामिल भी किया जाएगा। जिससे खिलाड़ियों को मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स, गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया द्वारा खिलाड़ियों को दी जाने वाली खेल सुविधाओं का भी लाभ मिल सकेगा। इस अवसर पर महासचिव ऋषि पाल ने दोनो खिलाड़ियों के आर्थिक सहयोग के लिए आगे आए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर जिला जुजित्सू संघ के कोषाध्यक्ष किशोर सिंह, विजेंद्र चौधरी, जॉनी हिराम, शोभा तिग्गा, शंकर सिंह बसेरा, विकास कुकरेजा, हिमा भट्ट, गंगा मेहरा, देवेंद्र रावत, विनोद लखेरा, जितेंद्र चंदोला, सूर्य प्रकाश जलाल, शालिनी शर्मा, मिंटू सैनी, विकास कुकरेजा, वसीम खान, जॉनी हिराम, शोभा, अमरजीत सिंह, प्रेम चंद्र, गंगा मेहरा एवं खिलाड़ीगण, अभिभावक गण मौजूद रहे।

