10 मार्च से शुरू होगा माता मंदिर में पूजन, शीतला अष्टमी 15 को

खबरे शेयर करे -

10 मार्च से शुरू होगा माता मंदिर में पूजन, शीतला अष्टमी 15 को

 

 

काशीपुर। हिन्दू धर्म में हर महीने कई व्रत और त्योहार पड़ते हैं। सभी व्रत और त्योहारों का अलग-अलग महत्व भी है। होली और दुल्हंड़ी के उपरांत सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को शीतला माता के पूजन का विधान है। वहीं, पंजाबी समाज द्वारा मंगलवार को शीतला माता का पूजन किया जाता है। इस बार शुक्रवार से शीतला माता का पूजन आरम्भ हो जाएगा। यहां खासतौर से यह भी बता दें कि प्रत्येक वर्ष चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को शीतला अष्टमी मनाई जाती है। शीतला अष्टमी को बसौड़ा अष्टमी भी कहा जाता है। बसौड़ा शीतला माता को समर्पित लोकप्रिय त्योहार है। हिंदू पंचांग के अनुसार ये त्योहार चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाया जाता है, जो कि होली के आठवें दिन पड़ता है। मान्यता के अनुसार इस दिन पूजा के समय माता शीतला को खासतौर पर गुड़, गुड़ अथवा चीनी और आटा से बने पुए, भीगे काले चने, चने की दाल, हल्दी का भोग लगाया जाता है। कहा जाता है कि शीतला अष्टमी के दिन पूरे विधि विधान के साथ पूजा करने से बीमारियों से मुक्ति मिलती है और घर में सुख शांति बनी रहती है। मुखर्जी नगर में पंजाबी सभा रोड स्थित श्री शीतला माता मंदिर के प्रबंधक/पीठाधीश पं. संदीप मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष शीतला अष्टमी 15 मार्च, दिन बुधवार को मनाई जाएगी। इस दिन माता शीतला की विधि-विधान से पूजा की जाती है और व्रत भी रखा जाता है। उन्होंने मंदिर में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए स्थानीय पुलिस व प्रशासन से व्यवस्था में सहयोग की अपेक्षा की है।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *