सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा में जन औषधि दिवस 2023 के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने किया।
प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के 5 वर्ष पूर्ण होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा में धूमधाम से मनाया गया, आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत 9 हज़ार से अधिक केन्द्रों के द्वारा देशभर में आमजन को किफायती व गुणवत्तापूर्ण दवाईयां उपलब्ध कराई जा रही हैं। इन दवाओं के दाम ब्रांडेड दवाओं की कीमतों से 50% से लेकर 90% तक कम हैं। यह केंद्र अब केवल सरकारी स्टोर नहीं बल्कि आमजन के लिए समाधान केंद्र बन रहे हैं। आज जन औषधि दिवस के अवसर पर गुणवत्तापूर्ण एवं सस्ती जेनेरिक दवाओं के उपयोग को बढ़ावा देने हेतु समाज को जागरूक करने का संकल्प लेंने की आवश्यकता है। कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत देश भर में 9,000 से अधिक जन औषधि केंद्र संचालित हो रहे हैं। इन केंद्रों से दवाई खरीदने पर उपभोक्ताओं को 50% से 90% तक बचत होती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना’ के तहत हर जरूरतमंद को सस्ती व अच्छी जेनेरिक दवाएं मिल रही हैं।
‘स्वस्थ भारत’ के संकल्प को साकार करती यह परियोजना जन-जन हेतु ‘आरोग्यता’ का वरदान सिद्ध हुई है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर अश्वनी चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना के संचालन से पूर्व उनके द्वारा ऑपरेशन करने पर मरीजों को बाहर मेडिकल से लेनी पड़ती थी जिससे ऑपरेशन से ज्यादा उन्हें दवाइयों पर आर्थिक क्षति होती थी, कई बार आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को दवाइयां लेने में परेशानी होती थी जिस कारण वह बीमार रहा करते थे, लेकिन जब से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का संचालन शुरू किया गया है तब से मरीजों को दवाइयां सस्ते दामों में मिल जाती हैं जो गुणवत्तापूर्ण होती हैं और मरीजों को लाभ मिलता है। प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरके दुबे व मंडल अध्यक्ष मनमोहन सक्सेना ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि एवं समस्त अतिथियों का जन औषधि केंद्र संचालक फारुख अहमद ने सभी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर आरके दुबे, डॉक्टर एस मेहता, जी बी पंगरिया, डा राहुल गोड, धर्मराज जयसवाल, मुकेश कोली, गोल्डी गोराया, देवेंद्र शर्मा, प्रदीप पुजारा, महेंद्र पाल, पूरन भट्ट, चूड़ामणि सागर, राजेश कुमार कोहली, गिरीश वर्मा, राकेश गुप्ता, उमाशंकर रस्तोगी, प्रदीप वर्मा, हरीश सक्सेना, चंदन जयसवाल, नितिन चरण वाल्मीकि, सचिन चरण वाल्मीकि, राजेश वाल्मीकि, हेमंत कुमार समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।