वसुन्धरा दीप डेस्क, गैरसैंण। बजट सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा काटा। जिसके बाद स्पीकर द्वारा कांग्रेसी विधायकों को आज के लिए निलंबित कर दिया गया। बता दें कांग्रेसी विधायक स्पीकर के सामने टेबल पर चढ़ गए थे, और कागज के गोले बनाकर पीठ की तरफ फेंक रहे थे। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेसी विधायकों को सदन से निलंबित कर दिया।
मामला जसपुर विधायक आदेश चौहान के विशेषाधिकार हनन का था, जिसको लेकर विपक्षी विधायक हंगामा कर रहे थे। जिसपर आज की कार्यवाही के लिए सभी कांग्रेसी विधायकांें को निलंबित कर दिया गया।
पूर्व मामले में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि विपक्ष का इस तरह का रवैया बिल्कुल गलत है। विपक्ष को अपनी बात शांत रहकर करनी चाहिए। फैसला पीठ का है और पीठ के फैसले को स्वीकार करना चाहिए।