उत्तरी काशीपुर बहुउद्देशीय किसान सहकारी समिति के कर्मचारियों ने रुके वेतन की मांग को लेकर की अनिश्चितकालीन हड़ताल

खबरे शेयर करे -

उत्तरी काशीपुर बहुउद्देशीय किसान सहकारी समिति के कर्मचारियों ने रुके वेतन की मांग को लेकर की अनिश्चितकालीन हड़ताल

 

 

काशीपुर। उत्तरी काशीपुर बहुउद्देशीय किसान सहकारी समिति के कर्मचारियों ने पांच माह से रुका वेतन दिलाए जाने की मांग को लेकर पूर्व निर्धारित योजना के तहत आज मंगलवार से समिति परिसर में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी।

बताते चलें कि बीते शुक्रवार को समिति कर्मचारियों ने सहकारिता मंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम कार्यालय में सौंपते हुए कहा था कि समिति कर्मचारियों को अक्तूबर 2022 से फरवरी 2023 तक का वेतन भुगतान नहीं किया है। समिति बीते वर्षों से हानि में है, जिसमें समिति कर्मचारियों का कोई दोष नहीं है। उक्त हानि का खामियाजा अल्प वेतन भोगी कर्मचारियों को क्यों उठाना पड़ रहा है। कर्मचारियों ने कहा पांच महीने से वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों व उनके परिजनों को तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान चेतावनी दी गई थी कि यदि शीघ्र वेतन का भुगतान नहीं हुआ तो कर्मचा​री 14 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। इससे समिति सदस्यों को खाद्य, बीज, कीटनाशक उपलब्ध होना मुश्किल हो जाएगा। साथ ही ​समिति का कार्य भी प्रभावित होगा। इसके बावजूद कोई कार्यवाही अमल में न लाये जाने पर आज मंगलवार से समिति परिसर में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी गई। हड़ताल को कुछ किसानों ने भी अपना भरपूर समर्थन देने की बात कही है। कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रतिष्ठित किसान जयसिंह गौतम ने मांगों को जायज बताते हुए अपना पूर्ण समर्थन दिया और कहा कि अधिकारियों को इनकी पीड़ा को देखते हुए तत्काल वेतन भुगतान करना चाहिए। वहीं, बहुउद्देश्यीय उत्तरी सहकारी समिति सचिव राहीमीन जहां ने कहा कि समिति घाटे में चल रही है। अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठने वालों में नंदकिशोर गोस्वामी, रविशंकर सैनी, समरपाल सिंह, बसंत कुमार पांडे, मान सिंह, गन्नू सिंह, हरीश चंद्र जोशी, भोले नाथ सक्सेना, सचिन चौहान, अतुल कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार आदि थे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *