देहरादून। आगामी नवरात्रि 22 से 30 मार्च को प्रदेश सरकार द्वारा नारी शक्ति उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें प्रत्येक जिले के जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है, साथ ही प्रत्येक जिले के प्रशासन को इस आयोजन हेतु 1-1 लाख रुपये की धनराशि संस्कृति विभाग के माध्यम से देने की घोषणा भी की है।
जानकारी देते हुए सचिव हरीश चंद्र सेमवाल ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा निर्देशित किया गया है कि आगामी नवरात्रि (22 मार्च से 30 मार्च) के उपलक्ष्य में प्रदेश भर में नारी शक्ति उत्सव के रूप में मनाया जाए। उत्तराखंड के संस्कारों’ में ‘देवी-स्तुति’ का बहुत महत्व है, उत्तराखण्ड की कुल देवी नंदा हमारी ही नहीं हमारे समाज में नारी शक्ति की महत्ता को भी परिलक्षित करती है। उक्त परिपेक्ष्य में मुख्यमंत्री द्वारा यह निर्देश दिये गये हैं कि उक्त अवसर पर प्रत्येक जिले में देवी उपासना के कार्यक्रम आयोजित किये जायें और इनमें महिलाओं एवं बालिकाओं की सहभागिता अवश्य सुनिश्चित की जाये। प्रदेश भर में आयोजित होने वाले इस उत्सव को जिलाधिकारियों द्वारा गठित समिति के माध्यम से किया जायेगा। आयोजन स्थल के आसपास साफ-सफाई, ध्वनि-प्रकाश एवं अन्य सुनिश्चित की जायेंगी। व्यवस्थाएं जिला प्रशासन द्वारा इस आयोजन हेतु प्रत्येक जिले को एक-एक लाख रुपये की धनराशि संस्कृति विभाग के माध्यम दी जायेगी।