वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह नेपाल भागने की फिराक में, सीमा पर हाई अलर्ट; SSB व APF का चेकिंग अभियान जारी

खबरे शेयर करे -

वसुंधरा दीप डेस्क, खटीमा। काफी दिनों से फरार चल रहे वारिस पंजाब दे के प्रमुख खालिस्तानी अमृतपाल के नेपाल भागने की आशंका को देखते हुए सीमा पर हाई अलर्ट जारी है। पुलिस ने सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) एवं नेपाल आ‌र्म्ड पुलिस फोर्स (एपीएफ) के जवानों के साथ सीमा पर संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया। सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है।
ऊधम सिंह नगर जिले में जगह-जगह अमृतपाल व उसके साथियों के पोस्टर चस्पा कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। भारत-नेपाल के बीच खुली सीमा है। सीमा पर कई ऐसे गोपनीय रास्ते हैं जिनके माध्यम से अमृतपाल व उसके साथियों के नेपाल भाग जाने की आशंका जताई जा रही है।
इसी को लेकर झनकइया थानाध्यक्ष रवींद्र सिंह बिष्ट एवं एसएसबी अधिकारियों के नेतृत्व में बुधवार को सीमावर्ती क्षेत्र के जंगलों में पुलिस, एसएसबी एवं नेपाल एपीएफ के जवानों ने सघनता से तलाशी की। पुलिस ने नेपाल एपीएफ के साथ छानबीन और तलाशी करने के साथ उन्हें अमृतपाल व उसके साथियों के पोस्टर भी दिए। कुमाऊं के पुलिस महानिरीक्षक डा. नीलेश आनंद भरणे के अनुसार राज्य में भी पंजाब से फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *