वसुन्धरा दीप डेस्क, देहरादून। कांग्रेस कार्यकर्ताओं में चल रहे आपसी मतभेद को सुलझाने व समन्वय बनाने के लिए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व राज्य सभा सांसद पी एल पुनिया उत्तराखण्ड पहुंचे हैं। जहां वह 17 अप्रैल तक प्रवास करेंगे। श्री पुनिया के साथ प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव भी उत्तराखण्ड पहुंचे हैं।
बता दें कांग्रेस पार्टी में वैसे तो विधानसभा चुनाव हार के बाद से ही वरिष्ठ नेताओं के बीच हार के कारणों को लेकर एक दूसरे के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया था। लेकिन बीते कुछ दिनों में वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह, तिलक राज बेहड़ और मदन बिष्ट के जिस तरह से पार्टी प्रभारी और संगठन को लेकर बयान सामने आए हैं, उनसे पार्टी के साथ संगठन भी असहज है। जिसको लेकर पूर्व राज्यसभा सांसद पी एल पुनिया को उत्तराखण्ड का पर्यवेक्षक बनाया था। जिसके बाद वह आज उत्तराखण्ड पहुंचे हैं, जहां वह पार्टी में नाराज चल रहे नेताओं को मनाने का प्रयास करेंगे।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पी एल पुनिया का स्वागत करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, कांग्रेस वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह, लालचंद शर्मा समेत कई कांग्रेसजन मौजूद रहे।
बता दें कांग्रेसी नेता पीएल पुनिया का आज हरिद्वार जाने का कार्यक्रम है, जहां वह गंगा आरती में शामिल होंगे। वही कल कांग्रेस पर्यवेक्षक कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा वार्ता करेंगे।