



कच्ची शराब के साथ पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार
काशीपुर। टांडा उज्जैन चौकी पुलिस ने गश्त के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 46 पाऊच अवैध कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपी का आबकारी अधिनियम में चालान किया है। टांडा उज्जैन चौकी में तैनात कांस्टेबल देवानंद ने मुखबिर की सूचना पर हरगनिया कालोनी निवासी सत्य नारायण पुत्र राजेन्द्र कुमार को चमेली का घर हरगनिया कालोनी से गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 46 पाऊच अवैध कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपी का आबकारी अधिनियम में चालान किया है।