दीपक बाली के नेतृत्व में सुनी मन की बात
काशीपुर ।वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक बाली एवं मुकेश चावला के नेतृत्व में एकत्र हुए दर्जनोंभाजपाइयों ने आज यहां माता मंदिर रोड स्थित बूथ संख्या 66 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के सौवे एपिसोड को सुना।
प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि मन की बात कार्यक्रम अब एक मिसाल एवं एक पर्व बन गया है ।श्री मोदी ने कहा कि सामूहिक प्रयासों से हम देश को विकसित सुदृढ़ और महान बना सकते हैं ।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सहित विभिन्न मुद्दों पर बात करने के साथ-साथ देश में विकास के लिए अलग ही पहचान कायम करने वाले लोगों से उन्होंने बात भी की और उनका हौसला बढ़ाया। मन की बात कार्यक्रम सुनने पर उन्होंने देशवासियों का आभार भी जताया। वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक बाली के नेतृत्व में मन की बात कार्यक्रम को सुनने वालों में विकास शर्मा खुट्टू ,मुकेश पाहवा ,राजीव ठुकराल, जगमोहन बंटी ,नितिन अरोरा, संजीव सेठ, अजय पाहवा मोहित तनेजा ,रोहित, सुनील अजय वीर यादव ,कुणाल ,यस विमल वर्मा, मुकेश जोशी, पवित्र शर्मा ,अमित सक्सेना ,पवन अग्रवाल अनुज शर्मा सहित अनेक भाजपाइयों ने भाग लिया।