केवीएस प्रीमियर ग्रुप द्वारा बॉक्सिंग का प्रशिक्षण ले रहे बच्चों को बॉक्सिंग किट भेंट की

खबरे शेयर करे -

केवीएस प्रीमियर ग्रुप द्वारा बॉक्सिंग का प्रशिक्षण ले रहे बच्चों को बॉक्सिंग किट भेंट की

काशीपुर। केवीएस प्रीमियर ग्रुप सदैव ही समाज के प्रति अपने नैतिक दायित्वों को केन्द्र में रखकर
सभी सामाजिक एवं सेवा गतिविधियों को क्रियान्वित करता है। इसके पीछे यही दृष्टिकोण रहा है कि हमारी भावी पीढ़ी जब भी अपने अतीत में देखे तो उसे अपने परिवार के
पूर्वजों द्वारा स्थापित समृद्ध परम्परा के दर्शन हों, एक ऐसी परम्परा के जिसमें हम सदैव
स्वयं को न्यासी की भूमिका में पायें न कि स्वामी की। केवीएस प्रीमियर फाउन्डेशन द्वारा पिछले कई वर्षों से स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल-कूद एवं समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य किये जा रहे हैं। भारतवर्ष में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। यदि ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों को उचित
मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण मिलेगा तो वह अवश्य ही देश का नाम रोशन करेंगे। इसी क्रम
में खिलाडियों को प्रोत्साहन देने के लिए रविवार को केवीएस प्रीमियर फाउन्डेशन द्वारा उत्तराखण्ड खेल प्राधिकरण के अन्तर्गत स्पोर्ट्स स्टेडियम, काशीपुर में बॉक्सिंग का प्रशिक्षण ले रहे बालक एवं बालिकाओं को ट्रेक सूट्स, बॉक्सिंग ग्लब्ज, हैड गियर्स, पन्चिंग बैग आदि सामग्री बॉक्सिंग प्रशिक्षिका ऋचा शर्मा की उपस्थिति में वितरित किये गये। इसी क्रम में खेलों को बढ़ावा दिया जायेगा तो अवश्य ही इससे न केवल
उदीयमान खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि अन्य बालक/बालिकाओं में भी खेल
के प्रति आकर्षण बढेगा। इस अवसर पर केवीएस प्रीमियर परिवार की ओर से जीएम मार्केटिंग दीपक कुमार यादव, नवीन चन्द्र भट्ट, राजेश चावला, दीपक कुमार
जायसवाल आदि उपस्थित थे।


खबरे शेयर करे -