



अवैध गतिविधि के लिए हरिद्वार में कोई जगह नही,गलत काम छोड़ दे या कानूनी कार्यवाही के लिए तैयार रहे: एसएसपी हरिद्वार
अवैध बूचड़खानो पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
बूचड़खाना चलाना होगा तो नियमों का पालन करना होगा जरूरी
बूचड़खाना में कई खामियां मिलने पर पुलिस अधिनियम के तहत काटे 15 के चालान
हरिद्वार। प्रचलित चार धाम यात्रा के दृष्टिगत आज दिनांक 30 अप्रैल 2023 को एसएसपी हरिद्वार के आदेशानुसार अवैध कार्यों में लिप्त लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करने के सख्त आदेश के क्रम में थाना बहादराबाद के चौकी शांतरशाह क्षेत्र में मांस मछलियों की दुकानों की चेकिंग की गई जिसमें 15 दुकानों में खामियां पाई गई जिनके विरुद्ध पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई जिसमे कुल लोगों का ₹1,50,000 की वसूली की जाएगी ।
यह कार्यवाही अवैध बूचड़खाने में अन्य अपराधिक क्रियाकलाप करने की शिकायत प्राप्त होने पर की गई है सभी दुकानों के स्वामियों को दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने, माल के लाने ,ले जाने का अध्वाधिक रजिस्टर तैयार करने एवं बिना लाइसेंस के कोई भी दुकान न चलाने की हिदायत दी गई ।
चालान कर्ता के नाम पता
1. इकराम पुत्र अनवार निवासी भारापुर भौरी थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार ।
2. अमजद पुत्र हनीफ़ निवासी भारापुर भौरी थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार ।
3. फुरक़ान पुत्र हसन निवासी भारापुर भौरी थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार ।
4. ख़ुर्शीद पुत्र बुद्धन निवासी बढ़ेड़ी राजपूताना थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार ।
5. यामीन पुत्र यासीन निवासी बढ़ेड़ी राजपूताना थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार ।
6. गुलज़ार पुत्र यासिन निवासी बढ़ेड़ी राजपूताना थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार ।
7. फ़ाक़िर अली पुत्र अमीर अहमद निवासी बढ़ेड़ी राजपुताना थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार ।
8. नौशाद पुत्र शमशाद निवासी बढ़ेड़ी राजपूताना थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार ।
9. तनवीर पुत्र मोहम्मद अनवार निवासी भारापुर भौरी थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार ।
10. ज़मील पुत्र महमूद निवासी मगरूबपुर दीदाहेडी निवासी थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार ।
11. ज़ुल्फ़कार पुत्र जहूर हसन निवासी मरगुबपुर थाना बहादराबाद हरिद्वार
12. नज्जुम् पुत्र क़य्यूम निवासी बढ़ेड़ी राजपूताना थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार ।
13. हसन पुत्र इक़बाल निवासी बढ़ेड़ी राजपूताना थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार ।
14.आज़ाद पुत्र अनवार निवासी भारापुर भौरी थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार ।
15. इलियास पुत्र मंज़ूर हसन निवासी मरगूबपुर थाना बहादराबाद हरिद्वार
कुल चालान 15


I appreciate the practical advice you’ve given here.
This is one of the best explanations I’ve come across. Thanks!