पुलिस को मिली बड़ी सफलता 22 लाख रूपये के नकली नोट बरामद ,,पांच सो के नोटों की करते थे छपाई ,,,प्रिंटर कम्प्यूटर कटर मशीन जैसे उपकरण किये बरामद उधम सिंह नगर में आये थे सेटल करने
रुद्रपुर।उधम सिंह नगर को पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी नकली नए नोटों के साथ दू लोगो को किया गिरफ्तार ,पहले भी कई मामलो में जा चुके है जेल ,लुटेरी दुल्हन का मास्टर माइंड भी हुआ गिरफ्तार। दोनों युवक के पास से नोट बनाने की मशीन मानीटर लेनोवो कंपनी,एक प्रिंटर HP कंपनी,एक मिनी सीपीयू,एक डाटा केबिल व एक पेपर कटर जिसमें ब्राईट आफिस लिखा तथा एक पेपर रिम कुल 100 , एक तरफ छपे हुये जाली नोट दो, OMV336910 के दो, OMV336911के दो तथा बिना सीरियल नंबर अंकित नोट के पिछले सिरे के एक तरफ छपे हुये कुल 12 नोट तथा पूर्ण रुप से छपे हुये सीरियल नंबर OCM536760 का एक नोट तथा OCM 536736 के दो नोट बरामद किये। वही जिले के कप्तान ने पुरे मामले का खुलासा करते हुए बताया की प्रभारी एस0ओ0जी0 निरीक्षक विजेन्द्र शाह के नेत्रत्व में एक टीम का गठन किया गया।
जिस क्रम में टीम द्वारा चैकिंग के दौरान दिनांक 04/05/2022 को काशीपुर क्षेत्र में मुखबिर की .सूचना पर काशीपुर पुराना ढेला पुल के पास सड़क किनारे बाईक के उपर बैठे अभियुक्तगण क्रमशः 1-राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू पुत्र सतनाम सिंह निवासी बैराज कालोनी मौहल्ला शक्तिनगर थाना व जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश, 2- बूटा सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी भोगपुर पो0 बढ़ापुर तहसील व थाना नगीना जिला बिजनौर को 2208500 (बाईस लाख आठ हजार पांच सौ रुपये ) नकली करेंसी नोट 500 रुपये के कुल 4417 नोट व पांच सौ के एकतरफा छपे कुल 18 नोट के साथ गिरफ्तार किया गया। दौराने पूछताछ अभियुक्तगणों की निशादेही पर बिजनौर बड़ापुर भोगपुर स्थित रोड के किनारे जनसेवा केन्द्र में यह पूरी घटना को अंजाम देते थे। वही पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया की यह नोट हम खुद भोगपुर थाना बड़ापुर जिला बिजनौर स्थित सी.एच.सी सेंटर के कार्यालय पर प्रिटिंग मशीन से छापते है उसी में जाली नोट बनाने की प्रिटिंग मशीन आदि उपकरण रहते हैं और इस जाली करेंसी को भीड़ भाड़ वाले शहरों में असली के रुप में बेचकर आर्थिक लाभ कमाने के लालच में आज हम इन जाली नोटों को काशीपुर क्षेत्र में असली के रुप में उपयोग करने व बेचने आये थे पूर्व में भी हम लोग नकली नोटों को उत्तर प्रदेश के कई जनपद यथा मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर व अन्य कई जनपदों में प्रयोग कर लाभ कमा चुके हैं इस कार्य को हम कई वर्षों से करते आ रहे हैं। अभियुक्त राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू उपरोक्त पूर्व में भी धोखा धड़ी के मामलों में जेल जा चुका है । अभियुक्तगणों का अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है । जिले के कप्तान मंजुनाथ टीसी ने गिरोह का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को 2500 का नगद ईनाम उन्होंने कहा की उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा भविष्य में भी अपराधियों के विरुद्ध जारी रहेगा अभियान।