-->

ग्रीनवुड सितारगंज का बोर्ड रिजल्ट रहा 100 प्रतिशत, निमरा अली ने 97% अंक लाकर किया टॉप

खबरे शेयर करे -

सितारगंज। ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल सितारगंज के बच्चों ने कक्षा 10 एवं कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में 100 प्रतिशत सफलता के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया। कक्षा 10 में निमरा अली ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। तनजीबा ने 94.4 प्रतिशत अंक, शुभ सक्सेना ने 94 प्रतिशत अंक, स्नेहा ने 92 प्रतिशत तथा नारायण पल ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। वहीं कक्षा 12 में अंशदीप सिंह पुत्र हरविन्दर सिंह ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विज्ञान वर्ग में टॉप किया एवं हरमनदीप कौर पुत्री हरविन्दर सिंह ने 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉमर्स वर्ग में टॉप किया। जैसमीन कौर ने 93.8 प्रतिशत अंक, जुवनप्रीत सिंह ने 93.8 प्रतिशत अंक, प्राची पंतोला ने 93.6 प्रतिशत अंक, हिमांशु सिंह बिष्ट ने 93.4 प्रतिशत अंक, सुमित कुमार ने 93.2 प्रतिशत अंक, दक्ष नैलवाल ने 92.8 प्रतिशत अंक एवं कमलजीत कौर ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। भविष्य में अंशदीप सिंह डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं तथा हरमनदीप कौर चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती हैं। कक्षा 12 के दीपेश गंगवार ने फिजिकल एजुकेशन में 100 में से 100 अंक, प्राची पंतोला ने होम साइंस में 100 में से 100 अंक, कक्षा 10 के नारायण पाल ने सोशल साइंस में 100 में से 100 अंक प्राप्त किये। विद्यार्थियों ने अपनी इस सफलता का श्रेय विद्यालय के प्रबन्धक तथा शिक्षकों को दिया। विद्यालय के प्रबन्धक श्री गोपाल सिंह बिष्ट ने सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जव्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।


खबरे शेयर करे -

One thought on “ग्रीनवुड सितारगंज का बोर्ड रिजल्ट रहा 100 प्रतिशत, निमरा अली ने 97% अंक लाकर किया टॉप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *