रुद्रपुर। होली चाइल्ड स्कूल के क्रिकेट मैदान में अनिल कुम्बले द्वारा संचालित टेन्विक स्पोर्टस के सहयोग से 10 मई 2023 से चल रहे सी॰डी॰ बत्रा मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के अन्तिम दिन फाइनल मैच जेसीज पब्लिक स्कूल, रूद्रपुर व आ.ए.एन. पब्लिक स्कूल, बिलासपुर के बीच हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री हेमन्त रतन, डी.डी.सी.ए. अण्डर-16 स्टेट के प्रशिक्षक के रूप में जुड़े जिसके परिणाम स्वरूप उनकी टीम विजय मर्चेंट ट्राॅफी में संयुक्त विजेता बनी। कार्यक्रम के गेस्ट आॅफ आॅनर श्री कपिल कुमार (क्षेत्रीय अधिकारी, टेन्विक स्पोटर््स) रहे। इस अवसर पर श्री एम.एस.रावत, इन्टरनेशनल बास्केटबाल खिलाड़ी ने कार्यक्रम की विशेष शोभा बढ़ाई।
फाइनल मैच में आर.ए.एन. टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर के मैच में मात्र 13 ओवर में 10 विकेट खोकर 71 रन बना पाए। जेसीज की ओर से अभिमन्यु, जीवांश व निदिश ने तीन-तीन विकेट झटके और आ.ए.एन. की टीम को बाँधकर रख दिया। इसके जवाब में जेसीज स्कूल की टीम ने निर्धारित लक्ष्य को 11.3 ओवर में 7 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया और ट्राॅफी अपने नाम कर ली। जेसीज की ओर से सर्वाधिक 26 रनों का योगदान गौरव ने दिया। उसने 22 बाॅल में 1 छक्के व 4 चैके लगाए।
श्री हेमन्त रतन व श्री कपिल कुमार ने विजेता टीम को ट्राॅफी व अन्य पुरस्कार प्रदान किए।
मैन आॅफ द मैच-अभिमन्यु काण्डपाल (आ.ए.एन.), सर्वश्रेष्ठ फील्डर -दिव्यांश (आ.ए.एन.) रहे।
इसके अलावा पूरे टूर्नामेंट में बेस्ट बैट्स मैन-गौरव यादव (जेसीज स्कूल) रहे, उनको ट्राॅफी व डा॰ नागेन्द्र शर्मा, खेल अधिकारी एवं सचिव खेल बोर्ड-उत्तराखण्ड द्वारा प्रदत्त विशेष पुरस्कार के रूप में बैट दिया गया, बेस्ट बाॅलर-जीवांशु (होली चाइल्ड स्कूल) को ट्राॅफी से सम्मानित किया।
इस टूर्नामेंट की विजेता व उप-विजेता टीम को नकद धनराशि से भी पुरस्कृत किया गया। इस टूर्नामेंट का फस्र्ट रनरअप होली चाइल्ड स्कूल रहा।
इस प्रकार से सी॰डी॰ बत्रा मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन खेल भावना के साथ उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर होली चाइल्ड स्कूल के वाइस चेयरमैन श्री विकास बत्रा, श्री विनय बत्रा, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मिंटू दुबे, उप-प्रधानाचार्य श्री प्रदीप कुमार जोशी एवं श्रीमति मंजू अधिकारी, शारीरिक शिक्षा विभाग प्रमुख-श्री सुधाकर सिंह व टेन्विक स्पोटर््स के कोच तथा सभी स्कूलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।