चंपावत विधायक के तौर पर 1 वर्ष पूर्ण होने पर चंपावत पहुंचे सीएम धामी, उड़ीसा रेल हादसे के चलते रद्द किया रोड शो व कार्यक्रम; व्यक्त की संवेदनाए

खबरे शेयर करे -

चंपावत। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अपने चंपावत विधायक के तौर पर एक वर्ष पूर्ण होने पर अपने भ्रमण कार्यक्रम के दूसरे दिन अपनी विधानसभा चंपावत पहुंचे। जहां सर्किट हाउस हेलीपैड मे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उड़ीसा में हुई रेल दुर्घटना को बहुत ही दुखद और कष्टकारी बताते हुए चंपावत में अपने विधानसभा चुनाव की जीत के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले रोड शो व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन को निरस्त कर दिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे में हताहत यात्रियों के प्रति शोक संवेदना व्यक करते हुए दो मिनट का मौन रखा और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की जिसके बाद मुख्यमंत्री ने चंपावत के प्रसिद्ध गोलू देवता के मंदिर में जाकर दर्शन किए और पूरे विधि विधान से पूजा पाठ किया। मुख्यमंत्री ने चंपावत के विकास के लिए 50 करोड़ 54 लाख की 42 योजनाओं का लोकार्पण किया मुख्यमंत्री धामी ने कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया। साथ ही आम जनता से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान मुख्यमंत्री ने चंपावत में श्रमिक सुविधा केंद्र का शुभारंभ भी किया, जिससे स्थानीय लोगों को आवश्यक सुविधाएं प्राप्त हो सके। वहीं कार्यक्रम स्थल पर जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा मानसखंड माला मिशन के तहत सभी मंदिरों को जोड़ा जा रहा है। साहसिक पर्यटन तथा खेलों को बढ़ावा देकर प्रदेश को पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढ़ाया जा रहा है। जनपद चंपावत में मोबाइल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए बीएसएनएल की ओर से पूरे जनपद में 35 मोबाइल टावर लगाया जा रहे हैं। जिससे जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों तक नेट कनेक्टिविटी उपलब्ध हो सकेगी। चंपावत जनपद को पूरे प्रदेश में श्रेष्ठ जनपद बनाने तक हम नहीं रुकने वाले हैं, आप देखेंगे कि कुछ दिनों बाद ही जब विकास योजनाएं धरातल पर उतरना शुरू होंगी। तो जनपद का स्वरूप ही बदल चुका होगा। चंपावत के विकास के लिए चंपावत में जल्द ही आधुनिक मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। नगर क्षेत्र में सीवर लाइन का काम करवाया जाएगा। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों को 10 किलोमीटर तक अतिरिक्त सड़कें बनाकर हाईवे से जोड़ा जाएगा। चंपावत और नैनीताल को जोड़ने वाले मार्ग पर जल्द ही डामरीकरण कार्य शुरू होगा। साथ ही लोहाघाट के पाटी विकासखंड में मोटर मार्ग का निर्माण तथा लोहाघाट में कोली ढेक झील से लिफ्ट पेयजल योजना का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कई विकास योजनाओं की घोषणा करी। मीडिया से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री ने सबसे पहले तो उड़ीसा में हुई रेल दुर्घटना पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दुर्घटना में हताहत हुए लोगों एवं उनके परिजनों को ढांढस बंधाया।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *