पुलिस ने अलग-अलग मुकदमों में वांछित चार वारंटीयो को गिरफ्तार किया
काशीपुर। अलग-अलग मुकदमों में वांछित चार वारंटीयो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वारंटियों के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के आदेशानुसार जनपद में वांछित वारण्टी अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत वारण्टी शुएब पुत्र अमजद निवासी बांसफोडान काशीपुर, सम्बन्धित धारा-13 जी एक्ट, संजय कुमार पुत्र मोहन निवासी महेशपुरा काशीपुर सम्बन्धित धारा-138 एनआई एक्ट
नासिर पुत्र बाबू मिरमी निवासी साकरी मस्जिद के पास काशीपुर सम्बंधित धारा-354 (क), 452, 506 आईपीसी, माजिद खान पुत्र वाजिद खान निवासी अल्ली खाँ काशीपुर सम्बंधित धारा 138 एनआई एक्ट को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी बासफोड़ान उपनिरीक्षक सुनील सुतेड़ी,
उपनिरीक्षक दीपक जोशी, कांस्टेबल कैलाश चन्द और जगदीश भट्ट थे।