रूद्रपुर। निर्दलीय प्रत्याशी विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रोड शो में उम्मीद से अधिक भीड़ ने उन्हें आशीर्वाद देकर उनकी जीत की राह आसान बना दी है। उन्होंने रोड शो में पहुंचे सभी समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रूद्रपुर की जनता इस बार नया इतिहास रचेगी।
चुनाव कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान विधायक ठुकराल ने कहा कि मेरे पास संसाधन नहीं है इसके बावजूद उनके साथ जनसैलाब है। उन्होंने कहाकि जो भीड़ उनके साथ है वह किसी दबाव में आने वाली नहीं है और न ही किसी प्रलोभवन में फंसने वाली है। उनकी भीड़ देखकर विरोधियों के हौंसले चुनाव से पहले ही पस्त हो चुके हैं। ठुकराल ने कहा कि रूद्रपुर में इस बार प्रधानमंत्री की रैली पूरी तरह फ्लॉप रही। पार्टी के लोग भीड़ जुटाने में असफल रही। बड़ा दुर्भाग्य है कि रूद्रपुर विधानसभा से चंद हजार लोग ही रैली में जुट पाये। नौ विधानसभाओं की रैली के बावजूद मोदी मैदान खाली था। रैली में भीड़ जुटाने के लिए यूपी के विभिन्न जिलों से भी भीड़ बुलानी पड़ी। ठुकराल ने कहा इससे पहले जब जब प्रधानमंत्री मोदी की रैलियां रूद्रपुर में हुई तब एक लाख से अधिक लोग जुटे थे। लेकिन आज हालत बदल चुके हैं। जो लोग पच्ची हजार भीड़ भी पीएम मोदी की रैली में नहीं जुटा पाये उन्हें सोचना चाहिए कि वह पार्टी को कहां ले जा रहे हैं। ठुकराल ने कहा भाजपा ने ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया जिसे लोगों ने कभी बस्तियों में और गांवों में देखा तक नहीं इसी का नतीजा है कि आज जनता उनके साथ है। जनता का जो प्यार और आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है वह उनकी ईमानदारी और सच्चाई की ताकत है। ठुकराल ने कहा कि संभावित हार से बौखलाये उनके विरोधी चुनाव से पहले भारी मात्रा में पैसा बांटकर वोटरों को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं। प्रशासन में हिम्मत है तो उन्हें पकड़कर दिखाये। ठुकराल ने कहा कि जो लोग पैसा बांटकर बोटरों को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं वह लोकतत्रांतिक ढंग से चुनाव हार चुके हैं। ठुकराल ने कहा कि इनका पैसा भी इस बार चुनाव में काम नहीं आयेगा। जनता इनका पैसा भी लेगी और वोट सीटी को देगी। ठुकराल ने कहा कि उनके खिलाफ चुनाव में बड़े बड़े स्टार प्रचारक उतारे गये। लेकिन उनकी स्टार प्रचारक रूद्रपुर की जनता है। पांच साल तक जनता के बीच रहकर उनके सुख दुख में साथ रहने का ही प्रतिफल है कि आज जनता ने स्टार प्रचारकों को भी नकार दिया है। उन्होंने कहा कि रोज जनता के लिए दरबार लगाने वाला विधायक पूरे उत्तराखण्ड में नहीं है। ठुकराल ने कहा मेरा कोई कारोबार नहीं मेरा कारोबार मेरी जनता है जनता के आशीर्वाद से ही उन्हें ताकत और सफलता मिलती है। निर्दलीय प्रत्याशी ने कहा कि यह चुनाव वह अपने निजी स्वार्थ के लिए नहीं बल्कि शहर को बचाने के लिए लड़ रहे हैं क्यों कि गलत हाथों में विधानसभा का नेतृत्व पहुंच गया तो यहा अराजकता का माहौल कायम हो जायेगा। ठुकराल ने कहा इस धर्म युद्ध में वह न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं उन्हें पूरा विश्वास है कि जनता उन्हें अपना आशीर्वाद देकर उनके साथ न्याय जरूर करेगी।