बिजली विभाग ने दो सगे भाईयों के खिलाफ बिजली चोरी करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई
काशीपुर। ऊर्जा निगम के एसडीओ ने दो सगे भाईयों के खिलाफ बिजली चोरी करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को दी तहरीर में निगम के एसडीओ पंकज कुमार ने कहा है कि वह विभागीय टीम के साथ ग्राम गंगापुर गोंसाई में कनेक्शनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान सतनाम सिंह व बलदेव सिंह के घरों में विद्युत मीटर से पहले कट लगाकर बिजली चोरी होते पाई गई। टीम ने चोरी में प्रयुक्त केबल कब्जे में ले ली है। दोनों भाईयों के खिलाफ 135 विद्युत अधिनियम में केस दर्ज किया गया है।