रुद्रपुर। श्री शिव नाटक क्लब के तत्वाधान में प्रभु श्री राम जी की लीला के मंचन के छठे दिन शुभारंभ रुद्रपुर नगर पालिका की पूर्व पालिकाध्यक्षा मीना शर्मा, समाज सेवी अनिल शर्मा एवं जगदीश कलर लैब के एम डी जगदीश टंडन द्वारा विधिवत रूप पूजन कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
उनके साथ धर्मपाल शर्मा , कीर्ति शर्मा , विकास कुकरेजा, ज्योति कुकरेजा भी उपस्थित थे।
समाजसेवी अनिल शर्मा जी ने बताया कि वो भी लगभग 35 वर्ष तक प्रभु श्री राम जी की लीला में राम की भूमिका अदा कर चुके है ने बताया कि राम नाम में बहुत शक्ति है प्रभु श्री राम जी का सिमरन करने से दुख और कलेश्व का नाश होता है और अपने जीवन में शांति का प्रकाश होता है, हमें प्रभु श्री राम जी के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए , श्रीमती मीना शर्मा ने भी प्रभु श्री राम जी की लीला के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा प्रभु श्री राम जी को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है, जिन्होंने मर्यादा में रहकर पुरुषों में उत्तम जीवन व्यतीत किया और एक श्रेष्ठ पुत्र का, एक श्रेष्ठ पति का और प्यारे भाई का आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया, हमेशा प्रभु श्री राम जी के आदर्शो पर चलकर अपने जीवन को मर्यादित बनाना चाहिए एवं उनके नाम का सिमरन हमेशा करते रहना चाहिए।
श्री शिव नाटक क्लब के कलाकारों एवं पदाधिकारियों द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों को पटका ओढ़ाकर एवं बैच लगाकर सम्मानित किया गया और यादगार के रूप में प्रभु श्री राम जी की प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रूप भेंट की गई।
रामलीला के मंचन में राम वनवास, राजा दशरथ से विदाई, राजा गुहू की प्रभु श्री राम जी से भेंट, और राम केवट संवाद का बहुत ही सुंदर मंचन किया गया, जिसमें कौशल्या की भूमिका सह निर्देशक सनी घई, दशरथ की भूमिका निर्देशक नरेश घई, सुमंत की भूमिका विशाल गुंबर ,वशिष्ठ की भूमिका अरुण अरोरा, राम की भूमिका गौरव गांधी ,लक्ष्मण की भूमिका रवि कक्कड़, सीता की भूमिका बंटी कक्कड़, राजा गुहू की भूमिका हिमांशु पारीक, केवट की भूमिका सागर अरोरा एवं बुधिया की भूमिका केशव नारंग ने निभाई, मंच संचालन निर्देशक जॉली कक्कड़ द्वारा किया गया
आज की लीला में दशरथ मरण, भरत की अयोध्या में वापसी एवं भरत मिलाप की लीला का मंचन दिखाया जाएगा, अध्यक्ष जगदीश सुखीजा ने सभी धर्म प्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में श्री राम जी की लीला का अवलोकन करने के लिए आने की अपील की है।
इस अवसर पर श्री नाटक क्लब के सरपरस्त मंगत सिंह खुराना ,संजय ठुकराल , अध्यक्ष जगदीश सुखीजा, महामंत्री राजकुमार भुसरी, निर्देशक जीतू गुलाटी ,उपाध्यक्ष बिट्टू अरोरा, अवतार सिंह खुराना, ,कोषाध्यक्ष बबलू घई,प्रचार मंत्री जगमोहन अरोरा , मंत्री विजय परुथी, भारत भूषण , पुष्कर नागपाल, चिराग जुनेजा, विशान्त भसीन ,राजदीप बठ्ला, बंटी मुंजाल, वरुण जल्होत्रा ,सौरभ भुसरी , रमेश गुलाटी , राजीव भसीन, अमर परुथी, चेतन खनिजो, राजीव झाम, गर्व गुलाटी आदि उपस्थित थे।