



मूसलाधार बारिश काशीपुर के लगभग सभी इलाकों में भारी परेशानी का सबब बनी
काशीपुर। प्रदेश में भारी बारिश के अलर्ट के बीच आज तड़के आरंभ हुई मूसलाधार बारिश काशीपुर के लगभग सभी इलाकों में भारी परेशानी का सबब बनी। भारी बारिश की वजह से लोगों के साथ-साथ वाहनों का सड़क पर चलना भी मुश्किल हो गया। विभिन्न बस्तियों और कालौनियों में लोगों के घरों के अंदर तक पानी घुस गया है। कई दुकानों में भी पानी घुसने से लोगों को लाखों का नुकसान हुआ है। भारी बारिश से पानी-पानी हुए काशीपुर ने नगर निगम की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े कर दिये हैं। सोशल मीडिया पर नगर निगम की भारी किरकिरी हो रही है। क्योंकि हर साल बरसात में काशीपुर की सड़कें इसी तरह स्वीमिंग पूल में तब्दील हो जाती हैं। स्थानीय लोग जहां नेताओं पर सवाल खड़े करते नजर आए तो वहीं नगर निगम और मेयर पर भी जमकर निशाना साधा जा रहा है। इधर, नगर निगम द्वारा बारिश के बीच युद्ध स्तर पर सफाई कार्य कराया जा रहा है। गौरतलब है कि आज सुबह करीब साढ़े चार बजे शुरू हुई बारिश ने ऐसा मूसलाधार रुख बदला कि समूचा काशीपुर पानी-पानी हो गया। विभिन्न वार्डो के साथ ही मुख्य बाजार, रतन रोड, महेशपुरा, कटोराताल, स्टेशन रोड समेत तमाम निचले इलाके जलमग्न हो गए। गैबिया नाला उफान पर आने से तमाम घरों में पानी भर गया। मानपुर रोड से सटी प्रकाश रेजीडेंसी में भी हालात बदतर नजर आए। पास से गुजरते नाले का पानी कालौनी में भरने से लोग परेशान हो गए। जेसीबी उनकी मददगार बनी। यहां लाखों के नुकसान की खबर है। सोशल मीडिया पर नगर निगम को जमकर कोसा जा रहा है। लोगों का कहना है कि प्रतिवर्ष मानसून के दौरान जलभराव से निपटने के दावे किये जाते हैं। इस बार भी किये गये, लेकिन बारिश ने इन दावों को पूरी तरह धो डाला है।