लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर के तत्वधान लोकपर्व हरेला के उपलक्ष में एसपी कार्यालय के समीप पार्क में किया गया वृक्षारोपण
काशीपुर। लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर के तत्वावधान में लोकपर्व हरेला के उपलक्ष्य में एएसपी कार्यालय के सामने पार्क में पौधारोपण किया गया। इस मौके पर एसपी अभय सिंह ने कहा कि हरेला पर्व उत्तराखंड प्रदेश का लोक पर्व है। काशीपुर की जनता को इस पर्व की बधाई देते हुए एसपी ने कहा कि यह पर्व हमें प्रकृति से प्रेम करना सिखाता है और पर्यावरण को सुरक्षित व संरक्षित बनाए रखने का संदेश देता है। वहीं, लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर के अध्यक्ष अमित गर्ग ने क्षेत्र, प्रदेश एवं देशवासियों को हरेला पर्व की बधाई देते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण का आहवान किया ताकि प्रकृति की सुंदरता बनी रहे। उन्होंने बताया कि पौधारोपण करने के साथ ही क्लब ने इस पार्क के रखरखाव का जिम्मा भी लिया है, ताकि इसे और भव्य बनाया जा सके। इस अवसर पर आशीष पैगिया, बीसी गोयल, सूर्य प्रताप सिंह, मोहित अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, मुदित अग्रवाल, अमन बाली, मुनेश बिंदल, संदीप सहगल, समीर अग्रवाल, चरणजीत सिंह आदि मौजूद रहे।