फसल बोने गए काश्तकार को फसल बोने से रोका जमकर की मारपीट

खबरे शेयर करे -

फसल बोने गए काश्तकार को फसल बोने से रोका जमकर की मारपीट

 

 

काशीपुर। खेत पर फसल बोने गये व्यक्ति से दम्पत्ति व उसके रिश्तेदारों ने मारपीट की और फसल बोने में अड़चन पैदा की। पीड़ित ने पुलिस में तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। मूलतः मौहल्ला कटोराताल तथा हाल में मानपुर रोड निवासी नन्द किशोर पुत्र रामनिवास ने कटोराताल पुलिस चौकी में तहरीर देकर कहा कि उसकी भूमि आराजी काश्त का मुकदमा लगभग 35 वर्षाे से विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन है। वर्तमान में चकबन्दी अधिकारी काशीपुर के यहाँ नन्द किशोर बनाम उमेश चन्द्र आदि धारा 942 जोत चकबन्दी अधिनियम, चकबन्दी वाद सं0-24 वर्ष 2022-23 ग्राम बैलजूड़ी काशीपुर के चक सं0-192 रक्वई करीब 2.14 एकड़ जो दुर्गा सिंह मृतक का हिस्सा है उसका निर्णय 17 अगस्त 2023 को चकबन्दी अधिकारी काशीपुर ने आराजी काश्त का निर्णय उसके हक में दिया, निर्णय के उपरान्त न्यायालय द्वारा दाखिल खारिज उसके नाम 24 अगस्त 2023 को उक्त भूमि का खतौनी में दर्ज हो गया हैं और नन्द किशोर पुत्र रामनिवास के रूप में चढ़ चुका है। उक्त आराजी काश्त पर वह अरसेदराज से काबिज काश्त चला आ रहा है। 3 अगस्त की सुबह वह किराये का टैक्ट्रर लेकर उक्त खेत पर फसल बोने गया था। जुताई कराते समय मौहल्ला पक्काकोट निवासी दम्पत्ति व उसके रिश्तेदारों ने खेत पर आकर मारपीट शुरू कर दी और टैक्ट्रर रोक दिया। शोर सुनकर आये लोगों ने बीच-बचाव कराया। उधर 112 नम्बर पर पुलिस को सूचना दिये जाने पर पहुंची पुलिस को देख उक्त लोग जान से मारने की धमकी देकर चले गये। नन्दकिशोर ने उक्त हमलावरों से अपनी व अपने परिवार की जान माल का खतरा बताते हुए पुलिस से कानूनी कार्यवाही की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *