Homeउत्तराखंडप्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की काशीपुर इकाई द्वारा उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह...

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की काशीपुर इकाई द्वारा उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा गया

Spread the love

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की काशीपुर इकाई द्वारा उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा गया

 

काशीपुर। जीजीआईसी के सामने अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर नगर निगम द्वारा संचालित वाहन पार्किंग निःशुल्क रखने एवं हटाये गये ठेले वालों को पुनः बसाये जाने के संदर्भ में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की काशीपुर इकाई द्वारा उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में अवगत कराया गया कि नगर में जीजीआईसी के सामने स्थित अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर नगर निगम द्वारा संचालित वाहन पार्किंग हेतु शुल्क निर्धारित किया गया है। निर्धारित किये गये शुल्क की सूची देखकर हर कोई हैरान है। पार्किंग शुल्क का भारी विरोध शुरू हो गया है। आमजन का कहना है कि नगर निगम शहर में किसी भी स्थान पर पार्किंग की समुचित व्यवस्था आज तक नहीं कर सका है। अतिक्रमण के नाम पर जीजीआईसी रोड से ठेले वालों को खदेड़ दिया गया। अब अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर पार्किंग संचालित कर भारी शुल्क वसूले जाने की रणनीति बनाई गई है, जो कि किसी भी दशा में उचित नहीं है। मांग की कि नगर निगम द्वारा इस पार्किंग को निःशुल्क रखना चाहिए, ताकि स्थानीय व्यापारी और दूरदराज से आने वाले ग्राहकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस दौरान चेतावनी दी कि मांग पूरी न होने की दशा में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही यह भी बता देना चाहता है कि यहां से हटाये गये ठेले वालों के साथ भी व्यापार मण्डल कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। पार्किंग शुल्क न वसूलने के साथ ही ठेले वालों को पुनरू यहां बसाया जाना भी व्यापार मण्डल की प्रमुख मांग है। अपेक्षा की गई कि उपजिलाधिकारी उक्त प्रकरण का त्वरित संज्ञान लेकर सकारात्मक कदम उठायेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में अध्यक्ष प्रभात साहनी के अतिरिक्त दीपांशु अग्रवाल, सिद्धांत चौहान, पवनीत सिंह, जतिन नरूला, आदित्य अग्रवाल, उज्जवल ठुकराल आदि थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!