विधायक शिव अरोरा रुद्रपुर में जगह जगह गणेश महोत्सव में हुए शामिल, बोले क्षेत्र में चारो ओर गणपति बप्पा की धूम
रुद्रपुर। देश मे गणेश महोत्सव की धूम है तो रुद्रपुर में भी गणेश चतुर्थी पर जगह जगह कार्यक्रम का आयोजन हुआ, तो रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा भी सिडकुल वेलफेयर सोसायटी द्वारा मुख्य बाजार क्षेत्र में निकाली गई शोभायात्रा में शामिल हुए , ओर विधायक बोले निश्चित रूप रुद्रपुर क्षेत्र में भी गणपति महोत्सव को लेकर खासा उत्साह देखने को मिलता है लोग पूरी श्रद्धा भाव से अपने यहां गणपति को स्थापित करते हैं और भक्तिमय वातवरण में प्रतिदिन पूजा अर्चना कर गणपति की आराधना करते है, वही विधायक शिव अरोरा इसके साथ ही मैट्रोपोलिस सोसायटी , दानपुर में आयोजित गणेश महोत्सव में भी शामिल हुए जहां उन्होंने गणपति भगवान की पूजा कर समस्त क्षेत्रवासियों के सुख सम्रद्धि की कामना की , विधायक बोले गणपति भगवान की कृपा से रुद्रपुर क्षेत्र खूब आगे बढे ओर विकास के आयामो को स्थापित करे इसके लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं साथ ही आने वाले समय ने कई बड़ी परियोजना का लाभ क्षेत्र की जनता को मिलेगा ऐसा विश्वास है। विधायक शिव अरोरा ने समस्त क्षेत्रवासियों को गणेश चतुर्थी की बधाई दी बप्पा सभी के ऊपर कृपा बनाये रखे सभी का जीवन सुखमय मंगलमय हो। इस दौरान भाजपा नेता सुरेश कोली, उपेंद्र चौधरी,सुशील यादव, योगेश वर्मा, भारतभूषण चुघ, मयंक कक्कड़ , मन्दीप वर्मा व अन्य लोग मौजूद रहे।