अह़कर काशीपुरी जन्मशताब्दी समारोह आयोजित करेगी श्री कायस्थ सभा काशीपुर : एड० अभिताभ

खबरे शेयर करे -

अह़कर काशीपुरी जन्मशताब्दी समारोह आयोजित करेगी श्री कायस्थ सभा काशीपुर : एड० अभिताभ

काशीपुर।युवा अधिवक्ता एवं श्री कायस्थ सभा के सचिव अभिताभ सक्सेना ने जारी बयान में कहा है की देश के मशहूर शायर एवं पुरातत्ववेत्ता रहे भगवती प्रसाद भटनागर जिन्हें उनकी प्रसिद्ध शायरी के लिए अह़कर काशीपुरी के नाम से भी जाना जाता है सिर्फ कायस्थ समाज के लिए ही नहीं अपितु सर्वसमाज के लिए एक रत्न हैं ।काशीपुर के लिए यह सौभाग्य का विषय ही है की भगवती प्रसाद भटनागर जैसे प्रतिभाशाली व्यक्ति की कर्मभूमि काशीपुर रही जहां रहकर उन्होंने ना सिर्फ अपनी प्रसिद्ध शायरी के जरिए देश भर में काशीपुर को पहचान दिलाई वरन प्रसिद्ध किला एवं द्रोणासागर स्थित टीले की खुदाई में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर शहर की ऐतिहासिक विरासत से दुनिया को रूबरू कराया।ये हम सभी युवाओं के लिए दुर्भाग्य ही कहा जायेगा की आज की युवा पीढ़ी को अपने शहर की इतनी प्रसिद्ध हस्ती के विषय में ना के बराबर जानकारी प्राप्त है परंतु साथ ही सौभाग्य का विषय यह भी है की शहर के पुराने निवासी रहे वाचस्पति शर्मा जी ,अजय चौधरी जी सहित कुछ पुराने शायरों एवं साहित्यिक जगत से जुड़े कुछ अन्य काशीपुर निवासियों के माध्यम से अह़कर काशीपुरी के विषय में जानकारी प्राप्त होते ही एक बेहतरीन एवं बेनजीर किंतु भुला दिए गए इस शायर ,कवि एवं पुरातत्ववेदी की जन्मशताब्दी मनाने का निर्णय श्री कायस्थ सभा काशीपुर कार्यकारिणी द्वारा लिया गया है ताकि आज की पीढ़ी को काशीपुर के इतिहास के इस शानदार व्यक्तित्व से परिचित कराया जा सके ।
इस संबध में जानकारी देते हुए एड० अभिताभ सक्सेना द्वारा बताया गया की आगामी 24 सितंबर यानी रविवार को सायं 4 बजे से श्री कायस्थ सभा भवन में भगवती प्रसाद भटनागर का जन्मशताब्दी समारोह मनाया जायेगा जिसमें क्षेत्र के कई शायर ,कवि एवं वक्तागण प्रतिभाग करेंगे एवं अपनी प्रस्तुतियों से अह़कर काशीपुरी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे ।विभिन्न माध्यमों से संस्था द्वारा सर्व समाज से यह अपील की जा रही है की समस्त भारत देश में काशीपुर का नाम रोशन करने वाली इस महान शख्सियत के सभी जानकर आगे आएं और आज की पीढ़ी को उनसे संबंधित सभी अनुपलब्ध जानकारी से अवगत कराएं साथ ही जन्मशताब्दी के अवसर पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने उक्त कार्यक्रम का हिस्सा जरूर बने एवं अपने साथ आज की पीढ़ी के नौजवानों को अभी आवश्यक रूप से कार्यक्रम में साथ लाएं ।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *