सूर्या चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के चालान किये
काशीपुर। उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड आने और उत्तराखंड से उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने और इन नियमों का सख्ती से पालन कराने हेतु मुस्तैद उत्तराखंड पुलिस के जवान बार्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाए हुए हैं। सूर्या पुलिस चौकी इंचार्ज राजेन्द्र प्रसाद मौनियाल के नेतृत्व में चौकी पुलिस की टीम द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों का चालान किया जा रहा है। चौकी इंचार्ज मौनियाल ने बताया कि वाहनों के कागजात पूरे न होने तथा बगैर हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के चालान किते जा रहे हैं। साथ ही संदिग्धों की भी चेकिंग की जा रही है। चौकी इंचार्ज ने वाहन चालकों से आग्रह किया है कि यातायात नियमों का पालन करें। हेलमेट अवश्य पहनें। याद रखें कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, पुलिस को देखकर भागे नहीं। अपनी समस्या सहजता के साथ बेहिचक पुलिस को बतायें। पुलिस टीम में चौकी इंचार्ज आरपी मौनियाल, उपनिरीक्षक नरेन्द्र कुमार व राकेश सिंह वोहरा, कांस्टेबल गिरीश पाटनी व योगेश चौधरी थे।