काशीपुर में खंड विकास कार्यालय पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) विशाल मिश्रा

खबरे शेयर करे -

*काशीपुर में खंड विकास कार्यालय पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) विशाल मिश्रा*

 

 

काशीपुर। जनपद ऊधम सिंह नगर के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) विशाल मिश्रा ने शुक्रवार को यहां पहुंच कर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्रों को आवास की मंजूरी का लक्ष्य पूरा करने एवं व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण में पारदर्शिता लाने के निर्देश दिए। चैती परिसर से सटे खंड विकास कार्यालय में आगमन पर ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप वह अन्य ने उनका स्वागत किया। सीडीओ मिश्रा ने मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए उत्तराखंड के जनपद ऊधमसिंहनगर को सबसे ज्यादा लक्ष्य मिला है, जो कि गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि 24 सितम्बर से पूर्व कार्य निपटा लिया जाए। इस हेतु पूरी टीम लगी हुई है। सीडीओ ने बताया कि व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के संबंध में आख्या लेते हुए अधीनस्थों को पूर्ण पारदर्शिता के साथ कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया है। ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप ने सीडीओ को बताया कि कार्य संतोषजनक तरीके से जनहित को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। इस दौरान हिमांशु जोशी जिला परियोजना अधिकारी (पीडी), ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप और खंड विकास अधिकारी तथा स्टाफ के लोग उपस्थित थे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *