रूस ने दागे यूक्रेन की राजधानी कीव में रिहायशी बिल्डिंग पर मिसाइल

खबरे शेयर करे -

कीव: यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूसी मिसाइल से हमले जारी हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, शनिवार को कीव शहर के केंद्र के दक्षिण-पश्चिम में दो मिसाइलें दागी गईं. इनमें से एक ज़ुल्यानी हवाई अड्डे के पास दागी गई तो दूसरी सेवस्तोपोल चौक के पास गिरी.
यूक्रेन की सरकार की तरफ से कहा गया है कि एक मिसाइल ने रिहायशी बिल्डिंग को निशाना बनाया है.

यूक्रेन के विदेश मंत्री ने एक ट्वीट कर कहा है, “हमारा शानदार, शांतिपूर्ण शहर कीव, रूसी जमीनी बलों, और मिसाइलों के हमलों के तहत एक और रात बच गया. हालांकि, एक मिसाइल से कीव में एक आवासीय अपार्टमेंट को निशाना बनाया गया है. मैं दुनिया से मांग करता हूं कि रूस को पूरी तरह से अलग किया जाय, उनके राजदूतों को निष्कासित किया जाय, तेल प्रतिबंध लगाया जाय और इसकी अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया जाय. रूसी युद्ध अपराधियों को रोका जाय!”

इससे पहले यूक्रेन की सेना ने दावा किया है कि यूक्रेन के सैनिकों ने राजधानी कीव पर कब्‍जे के लिए हुए एक रूसी हमले को नाकाम कर दिया है.

राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्‍की ने चेतावनी दी थी कि मास्को सुबह होने से पहले कीव पर कब्‍जे का प्रयास करेगा. उधर, सिर्फ 48 घंटों में ही 50,000 से अधिक लोग यूक्रेन से भागने के लिए मजबूर हुए हैं.


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *