बेहड़ के धुर विरोधी को जिलाध्यक्ष ने बनाया महामंत्री संगठन
रुद्रपुर किच्छा विधानसभा के विधायक तिलकराज बेहड़ कांग्रेस में अलग थलग पड़े हुए है कांग्रेस हाई कमान ने विधायक तिलकराज बेहड़ के कड़े विरोध के बाबजूद रुद्रपुर कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष पद पर सीपी शर्मा की ताजपोशी कर दी थी उसके बाद जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा ने भी बेहड़ के धुर विरोधी माने जाने वाले युवा कांग्रेस नेता योगेश चौहान को जिला महामंत्री संगठन का महत्वपूर्ण पद सौप दिया है
उत्तराखंड में लगातार चुनाव हारने के बाद भी कांग्रेस नेता सबक लेने को तैयार नही है इतना कुछ होने के बाद भी राज्य में कांग्रेस की गुटबाजी जगजाहिर है हालांकि कांग्रेस के बड़े नेता मीडिया के सामने गुटबाजी की बात से इनकार करते रहते है उधमसिंहनगर जनपद में भी कांग्रेस के अलग अलग गुट बने हुए है
रुद्रपुर में विधायक तिलकराज बेहड़ के विरोध के बाद भी सीपी शर्मा की महानगर अध्यक्ष पद की ताजपोशी हो गयी थी उसके बाद रुद्रपुर में कांग्रेस के दो गुट बन गए थे कांग्रेस के सार्वजनिक कार्यकर्मो में भी तिलकराज बेहड़ के गुट की माने जाने वाली पूर्व पालिकाध्यक्ष और विधायक प्रत्याशी रही मीना शर्मा और दूसरे गुट जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा और महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा अलग अलग कार्यक्रम कर रहे थे दोनों गुटो में साफतौर से गुटबाजी खुलेआम थी
अब कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा ने संगठन के महत्वपूर्ण माने जाने वाले महामंत्री संगठन पद पर बेहड़ के विरोधी माने जाने वाले युवा कांग्रेसी योगेश चौहान को नियुक्त कर दिया है चौहान की नियुक्ति होने के बाद माना जा रहा है की विधायक बेहड़ कांग्रेस में अलग थलग पड़े हुए है