राउंड टेबल ने स्कूल में छात्रो के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस
रुद्रपुर राउंड टेबल 335 एवं रुद्रपुर लेडिज सर्किल 188 के द्वारा राजकीय प्राइमरी विद्यालय, लालपुर, रुद्रपुर मे स्वतंत्रता दिवस बहुत हर्ष और उमंग से मनाया गया। स्कूल के बच्चो एवं शिक्षकगण द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति ने सबका दिल लुभाया।
रुद्रपुर राउंड टेबल 335 के चैयरमेन पीयूष मित्तल द्वारा एकजुटता के साथ रहने का सन्देश पाकर बच्चों में खुशी की लहर उमड़ पड़ी। इस विद्यालय में रुद्रपुर राउंड टेबल 335 द्वारा पहले शौचालय भी बनवाए गए हैं।
इस अवसर पर रुद्रपूर राउंड टेबल 335 के अध्यक्ष पीयूष मित्तल, उपाध्यक्ष रजत मित्तल, सेक्रेटरी गौतम साहनी, कोषाध्यक्ष आयुष गर्ग, IPC विक्रम अग्रवाल, अमित जिंदल, आयुष अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, अक्षत मिड्डा, अंकुर श्यामपुरिया, गौरव अरोड़ा, राहुल गाँधी, वैभव, गुरजीत, जयदीप, सिद्धार्थ, अंकित मौजूद थे। रुद्रपुर लेडिज सर्किल 188 की चेयरपर्सन रीमा अरोड़ा, प्रोजेक्ट कन्वेयर रिचा मित्तल, सेक्रेटरी आकांशा मित्तल एवं प्रोजेक्टर कन्वेयर शालू जिंदल भी मौजूद थे।