ओरिसन स्कूल कुंडेश्वरी काशीपुर में हिंदी क्लब द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन|

खबरे शेयर करे -

*ओरिसन स्कूल कुंडेश्वरी काशीपुर में हिंदी क्लब द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन|*

 

ओरिसन स्कूल में हिंदी क्लब द्वारा नुक्कड़ नाटक किया जिसका विषय हिंदी बीमार है रहा |इस नाटक में बच्चों ने बताया कि अन्य भाषाओं के साथ-साथ हमें हिंदी भाषा को भी महत्व देना चाहिए।स्कूल की प्रबंधिका श्रीमती उमा वात्सल्य ने बताया कि नुक्कड़ नाटक का उद्देश्य किसी समसामायिक प्रश्न अथवा समस्या के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना होता है इसलिए नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से उनका ध्यान आकृष्ट करते हुए उन्हें सोचने के लिए मजबूर किया जाता है ताकि वे सुधार या बदलाव की जरूरत महसूस करें और उसके लिए प्रयास करें।

और अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य श्री जगतार सिंह पन्नू ने संबोधित करते हुए कहा कि जैसे अंग्रेजी दुनिया को एक सूत्र में बांधती है, वैसे ही हमारे देश में हिंदी एक पुल है जो लोगों को जोड़ती है।

मतलब जब दुनिया की सबसे बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ हिंदी भाषा के महत्व और शक्ति को समझ सकती हैं, तो हम भारतीय इसकी सुंदरता और प्रासंगिकता को क्यों नहीं समझ सकते?


खबरे शेयर करे -