



काशीपुर। रामनगर रोड स्थित लक्ष्मण दत्त भट्ट राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत डा. शांतनु सारस्वत की दुःखद मृत्यु हो गई। कोरोना नोडल अधिकारी डा. अमरजीत साहनी ने बताया कि डा. शांतनु सारस्वत किसी कार्य से मेरठ गये थे। रात्रि में ठीक प्रकार से सोये थे। लेकिन सुबह नहीं उठे। संभवतः हार्ट अटैक से उनका निधन हुआ है। डा. शांतनु के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। मृदुभाषी व्यक्तित्व वाले डा. शांतुन सारस्वत मिलनसारऔर सबके काम में आने वाले व्यक्ति थे। इतनी कम उम्र में उनका जाना काशीपुर के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके निधन पर राजकीय चिकित्सालय में शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। सायंकाल स्थानीय श्मशानघाट पर उनके शव की अंत्येष्टि कर दी गई।