छावनी चिल्ड्रंस एकेडमी के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने जीती ओवरऑल नेशनल चैंपियनशिप की ट्रॉफी
काशीपुर। अगर हौसले बुलंद हों तो दुनिया की कोई भी ताकत तुम्हें जीतने से नहीं रोक सकती। यह कर दिखाया छावनी चिल्ड्रन्स एकेडमी के ताइक्वांडो के छात्रों ने। जिन्होंने सीबीएससी की ओवरऑल नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप (बॉयज) की ट्रॉफी को अपने नाम किया।
सीबीएसई नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप गगन पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में 23 से 26 नवम्बर तक आयोजित हुई, जिसमें पूरे भारत के व अंतर्राष्ट्रीय सीबीएससी विद्यालयों के सभी ताइक्वांडो के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें छावनी चिल्ड्रन एकेडमी के पांच छात्रों ने अपनी अपनी वेट कैटेगरी में प्रतिभाग किया। इनमें तेजप्रताप शर्मा ने स्वर्ण, गर्व पांडे व प्रथमेश ने रजत व आयुष्मान शर्मा ने कांस्य पदक हासिल करके अपनी छावनी चिल्ड्रंस एकेडमी को ओवरऑल नेशनल चैम्पियनशिप की ट्रॉफी जितवाई और विद्यालय का नाम रोशन किया। इस खुशी के मौके पर विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती कामाक्षी सिंह, एमडी एनसी सिंह, प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार सपरा, डायरेक्टर स्पोर्ट्स एकेडमी आशीष कुमार सिंह, स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर तरुण पोपली समेत सभी अध्यापकों ने शुभकामनाएं दीं।