Homeउत्तराखंडकेवीआर हॉस्पिटल में हड्डी एवं जोड़ रोग विभाग के अंतर्गत मोबाइल मेडिकल...

केवीआर हॉस्पिटल में हड्डी एवं जोड़ रोग विभाग के अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट (मोबाइल क्लिनिक) का उद्घाटन

Spread the love

केवीआर हॉस्पिटल में हड्डी एवं जोड़ रोग विभाग के अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट (मोबाइल क्लिनिक) का उद्घाटन

 

 

काशीपुर। मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर हॉस्पिटल में हड्डी एवं जोड़ रोग विभाग के अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट (मोबाइल क्लिनिक) का उद्घाटन हो गया है। केवीअर हॉस्पिटल के हड्डी एवं जोड़ रोड विभागाध्यक्ष डॉक्टर तरुण सोलकी ने बताया कि यह इस क्षेत्र की पहली मोबाइल क्लिनिक होगी जिसके द्वारा क्षेत्र की जनता लाभान्वित होगी। यह मोबाइल क्लिनिक एक वातानुकूलित OPD से सुसज्जित है एवं इसमें मरीज के बैठने व लिटाकर चैक करने की सुविधा उपलब्ध है। इसमें एक विशेष प्रकार की अत्याधुनिक Xray मशीन लगायी गयी है जिससे मरीजों का मोबाइल यूनिट में ही करके प्रिंट निकलने की सुविधा भी उपलब्ध है। मोबाइल यूनिट का उद्घाटन संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं झंडी दिखाकर खिलेंद्र चौधरी (प्रदेश महामंत्री भाजपा उत्तराखंड), गुरविंदर सिंह चंडोक (प्रदेश मंत्री भाजपा उत्तराखंड), दीपक बाली (वरिष्ठ भाजपा नेता) ने किया। दुर्गम क्षेत्रों में जहां पर आज भी मेडिकल सुविधाओं का अभाव है वहां इस मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा मरीजों का प्रशिक्षण कर उनका Xray कर दवाईयों एवं उचित इलाज मुहैया कराया जायेगा। जो बुजुर्ग लोग जोड़ों के दर्द के कारण व पैसों के अभाव में हॉस्पिटल नहीं आ सकते मेडिकल यूनिट की मदद से जगह जगह शिविर लगाकर उनका Xray करके दवाईयाँ उपलब्ध कराई जा सकेगी। यह मोबाइल यूनिट जनरेटर की सुविधा से सुसज्जित है जिस वजह से जिन क्षेत्र में बिजली की सुविधा नहीं है या जहां बिजली की समस्या रहती है वहां भी मरीजों को Xray की सुविधा मिल सके फ्रीज की सुविधा उपलब्ध होने से किसी भी प्रकार के इमरजेंसी इंजेक्शन व दवाइयों की सुविधा भी मोबाइल यूनिट में हमेशा उपलब्ध रहेंगी। वहीं, इस मौके पर सोल हेल्थ केयर कंपनी के डायरेक्टर अमित गर्ग ने बताया कि मोबाइल वैन जो गांव गांव में जाकर उपचार करेगी उस मोबाइल वैन को चिकित्सा हेतु कंपनी की ओर से दवाइयां फ्री दी जाएंगी। उद्घाटन अवसर पर अस्पताल के तीनों डायरेक्टर विजय सोलंकी, डॉ. के के अग्रवाल, डॉ. आरके सर्राफ के अलावा लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर की टीम से काशीपुर अध्यक्ष अमित गर्ग, अभिषेक गोयल, संदीप सहगल, सूर्य प्रताप सिंह, मनोज अग्रवाल, सरित चतुर्वेदी, गौतम मेहरोत्रा, नीरज अग्रवाल, अनुराग सोलकी, अपूर्व मेहरोत्रा, हिमांशु गर्ग, संजय अग्रवाल, मुनेश बिंदल, विवेक पैगिया, डॉ. मयंक अग्रवाल, समाजसेवी गगन काम्बोज व उनकी टीम, हॉस्पिटल के डॉक्टर्स की टीम डॉ. तरुण सोलकी, डॉ. अभिषेक सर्राफ, डॉ. कुशाल अग्रवाल, डॉ. रिची सोलंकी, डॉ. कनिका सर्राफ, डॉ. सपना अग्रवाल, डॉ. शुभम अग्रवाल, डॉ. बलवंत सिंह, डॉ. उत्तम शेट्टीगर, डॉ. रोहिणी सोनी, डॉ. अनुपम चौहान, डॉ. भारत भूषण गुप्ता, डॉ. चेतन रेड्डी, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. जेएस विश्नोई, डॉ. विभोर अग्रवाल, मोहित बोहरा, सोम प्रताप सिंह, निपुन बालियान, रियाज सैफ़ी, राहुल रमनदीप काम्बोज व हॉस्पिटल स्टाफ के लोग मौजूद रहे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!