



जबरन जमीन जोतने को पुलिस के सामने दिखाई अकड़, दो धरे
काशीपुर। पुलिस चौकी गढीनेगी मे सुखविन्दर पुत्र स्व. सज्जन सिह निवासी ग्राम दुर्गापुर ने सूचना दी कि हरनाम सिह पुत्र स्वरूप सिह तथा बलजीत सिह पुत्र हरनाम सिह निवासीगण ग्राम दुर्गापुर द्वारा हमारी जमीन जिसका खसरा नं0-330,324 है, को जोत रहे है जिसमे हमारा न्यायालय से स्टे है। ये लोग जबरदस्ती जमीन जोत कर कब्जा कर रहे है। इस सूचना पर थाना कुण्डा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुच कर देखा तो नहर किनारे खेत के पास हरनाम सिह व बलजीत सिह एक ट्रेक्टर व कल्टीवेर लेकर शिकायतकर्ता के खेत मे खङे थे। उन लोगो से खेत पर खङे होने तथा लङाई करने का कारण पूछा तो बताया कि यह हमारी पैतृक भूमि है। हम इसमे डोल बना रहे है। उक्त दोनों पुलिस टीम के सामने ही आपस मे लङने झगङने लगे । काफी समझाने पर भी नही नही माने और डोल बनाने की जिद करने लगे। सुखविन्दरर सिह उक्त जमीन स्वयं की होने तथा इस पर स्टे होने की बात कहने लगे और पुलिस के काफी समझाने पर नही माने तो शान्ति भंग की आशंका को देखते हुए थाना पुलिस ने मौके पर ही हरनाम और बलजीत सिह को 151 सीआरपीसी मे हस्व कायदा हिरासत पुलिस लेकर न्यायालय उपखण्ड मजिस्ट्रेट काशीपुर के समक्ष पेशी हेतु भेज दिया। टीम में
1-उप निरीक्षक होशियार सिह व कांस्टेबल भोला नाथ थे।