विश्व मृदा दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया

खबरे शेयर करे -

विश्व मृदा दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया

 

 

काशीपुर। विश्व मृदा दिवस के अवसर पर आयुक्त गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग के प्रांगण में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें विभाग के प्रचार एवं जनसंपर्क अधिकारी तथा सहायक गन्ना आयुक्त निलेश कुमार द्वारा मृदा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि मृदा एक महत्वपूर्ण संसाधन है, इसका संरक्षण करना तथा इसके स्वास्थ्य का ख्याल रखना हम सभी का कर्तव्य है। मृदा संसाधन के अंधाधुंध दोहन से इसमें सूक्ष्म पोषक तत्वों तथा कार्बन की मात्रा लगातार कम होती जा रही है। इससे मृदा अनुपजाऊ होती जा रही है। अत्यधिक सिंचाई से मृदा में लवण की मात्रा बढ़ती जा रही है। अत्यधिक लवणता मृदा के लिए अत्यंत हानिकारक है। यह स्थिति अत्यंत सोचनीय है। अगर हम अपने मृदा संसाधन की उचित देखभाल नहीं करेंगे तो आने वाले वर्षों में हमें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। प्रत्येक किसान को चाहिए कि वह अपने मृदा की जांच कराए तथा जो भी पोषक तत्वों की कमी हो उसकी पूर्ति करे। मृदा का स्वास्थ्य सही रहेगा तभी शाश्वत विकास की अवधारणा फलीभूत होगी। हमें मृदा उपचार पर विचार करना चाहिए। भूमि सुपोषण हेतु एक कदम अवश्य बढ़ाना चाहिए। इस अवसर पर सांख्यिकी खंड प्रभारी नवनीत सिंह, अर्जुन सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


खबरे शेयर करे -