कुंडा थाना पुलिस ने तमंचे के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

खबरे शेयर करे -

कुंडा थाना पुलिस ने तमंचे के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

 

काशीपुर। थाना कुण्डा पुलिस द्वारा आपरेशन प्रहार के तहत एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद कारतूस 315 बोर नाजायज व एक मोटरसाइकिल प्लैटिना बिना नंबर प्लेट के बरामद की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में चलाये जा रहे आपरेशन प्रहार के तहत समय-समय पर निर्देश दिये गये हैं। इस अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के पर्यवेक्षण में कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक कुण्डा दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में सूर्या पुलिस चौकी प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद, कांस्टेबल कुन्दन सिह भौर्याल और

गिरीश पाटनी द्वारा केवीआर अस्पताल से आगे कुदयोंवाला तिराहे के पास चैकिंग के दौरान एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल प्लैटिना पर सवार व्यक्ति को चेक करने पर उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर अवैध बरामद हुआ। दौराने गिरफ्तारी ज्ञात हुआ कि अभियुक्त बन्नाखेड़ा क्षेत्र में खनन का काम करता है अपनी सुरक्षा के लिए अवैध तमंचा रखना बताया। उक्त माल बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार कुलदीप सिंह पुत्र सरजीत सिंह निवासी ग्राम केला बनवारी चौकी बन्नाखेड़ा थाना बाजपुर के विरुद्ध धारा-25(1-ख)क आयुध अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।


खबरे शेयर करे -