श्रीराम संस्थान काशीपुर में AICTE संबद्धता पर हुई परिचर्चा

खबरे शेयर करे -

श्रीराम संस्थान काशीपुर में AICTE संबद्धता पर हुई परिचर्चा

काशीपुर श्रीराम संस्थान में AICTE द्वारा उच्च शिक्षण संस्थानों में संबद्धता के सम्बन्ध में एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसके तहत सह प्राध्यापक पंकज भट्ट के द्वारा एक पावर पॉइंट प्रतुस्तीकरण के माध्यम से परिचर्चा का शुभारम्भ किया। परिचर्चा का विषय AICTE द्वारा उच्च शिक्षण संस्थानों में संबद्धता के बाद आने वाले परिवर्तनों तथा पाठ्यक्रमों व शिक्षण संस्थानों के कार्यक्रम में होने वाले प्रभावों पर प्रकाश डालना था।
संस्थान के निदेशक प्रो0 डॉ० योगराज सिंह ने AICTE की संबद्धता के पश्चात भविष्य में उच्च शिक्षण संस्थानों में आने वाले वभिन्न परिवर्तनों एवं सुधारों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो0 डॉ० योगराज सिंह एवं प्राचार्य डॉ० एस० एस० कुशवाहा ने संस्थान के सह – प्राध्यापक डॉ० महेंद्र सिंह बोरा एवं भूपेंद्र सिंह लटवाल द्वारा लिखित पुस्तर्क “क्वाँटम C : बिल्डिंग स्किल फॉर सॉफ्टवेयर डेवेलपमेंट“ का भी बिमोचन किया ।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो0 (डॉ0) योगराज सिंह, प्राचार्य डॉ0 एस0 एस0 कुशवाहा, विभागाध्यक्ष (वाणिज्य एवं प्रबन्धन विभाग) डॉ0 शोभित त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष (कम्प्यूटर साइंस विभाग) श्री बलविन्दर सिंह व समस्त फैक्ल्टी एवं स्टाफ उपस्थित रहे


खबरे शेयर करे -