पुलिस ने कच्ची शराब के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार
काशीपुर। बाइक पर कच्ची शराब का परिवहन करते दो लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने 120 लीटर शराब व बाइक कब्जे में ली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजुनाथ टीसी के द्वारा ऑपरेशन क्रेक डाउन के अन्तर्गत अवैध शराब की रोकथाम एवं धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह व क्षेत्राधिकारी काशीपुर वंदना वर्मा के निर्देशन में थाना कुण्डा के प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में थाना कुण्डा पुलिस द्वारा जसवीर सिंह उर्फ गब्बर पुत्र सुरजीत सिंह एवं विरेन्द्र सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासीगण ग्राम तुमड़िया डाम नम्बर-एक थाना रामनगर को बगैर नंबर की होण्डा ड्रीम बाइक पर रबर ट्यूबों में भरकर कुल 120 लीटर कच्ची शराब ले जाते किलावली नहर किनारे रास्ते पर चौकी गढ़ीनेगी क्षेत्र से गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत किया गया। टीम में प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल, उपनिरीक्षक होशियार सिंह, का. सुमित पंवार
थे।