विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के माध्यम से सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शित कर जानकारी दी गई

खबरे शेयर करे -

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के माध्यम से सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शित कर जानकारी दी गई

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर महाराणा प्रताप चौक के निकट एएसपी कार्यालय के सामने स्थित पार्किंग स्थल पर आयोजीत किया गया जिसमें कार्यक्रम के नोडल गिरीश जोशी जी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक जी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन सहित अनेकों भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। सरकार द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार हेतु एलईडी वैन द्वारा विभिन्न कल्याणकारी एवं लोकगीत की योजनाओं को प्रदर्शित कर लोगों को जानकारी दी गई साथ ही विभिन्न वक्ताओं द्वारा अपने संबोधन में भारत सरकार द्वारा चलाए जा रही योजनाओं का लाभ प्रत्येक वंचित को प्रदान किए जाने हेतु विस्तार पूर्वक बताया गया उक्त कार्यक्रम में नगर आयुक्त विवेक राय जी सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल जी एवं वाई एस राठी के अलावा कार्यालय अधीक्षक विकास शर्मा जी कार्यालय के ही लेखाकार शिवेंद्र खनायत जी उपस्थित रहे श्री राठी द्वारा अवगत कराया गया कि सरकार द्वारा आज के कार्यक्रम के उपरांत कल दिनांक जनवरी को 11:00 बजे रोडवेज बस स्टैंड एवं 2:00 बजे आवास विकास कॉलोनी निकट सुभाष पार्क में भी विभिन्न योजनाओं से जुड़े एवं वंचित लोगों को योजनाओं की जानकारी दी जाएगी इसमें मुख्य रूप से पीएम स्व निधि, पीएम विश्वकरमायोजना, पीएम आवास योजना, के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का श्री अरुण सैनी एडियो पंचायत द्वारा एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का प्रस्तुतीकरण मोहिनी बिष्ट द्वारा किया गया। अंत में अन्य निर्धारित पांच स्थलो पर भी कार्यक्रम आयोजित होने एवं प्रतिभाग करने का अनुरोध किया गया कार्यक्रम के दौरान बाल विकास विभाग द्वारा 10 महिलाओं को महालक्ष्मी योजना के अंतर्गत किट भी प्रदान की गई। आज के कार्यक्रम में लगभग 1800 महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा भागीदारी की गई।


खबरे शेयर करे -