Homeउत्तराखंडश्रीराम इंस्टिट्यूट काशीपुर में फाउंडेशन कोर्स का समापन

श्रीराम इंस्टिट्यूट काशीपुर में फाउंडेशन कोर्स का समापन

Spread the love

श्रीराम इंस्टिट्यूट काशीपुर में फाउंडेशन कोर्स का समापन

काशीपुर श्रीराम इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में बी०सी०ए०, बी॰बी॰ए० एवं बी०कॉम ऑनर्स प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं आयोजित फाउंडेशन कोर्स का आज समापन किया गया। फाउंडेशन कोर्स कार्यक्रम के तहत नवागंतुक छात्र-छात्राओं को उनके पाठ्यक्रम में सम्मलित विषयों के बारे में परिचय करवाना था। कार्यक्रम के समापन पर सभी छात्र-छात्राओं का लिखित परिक्षण किया गया तथा सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्राओं को मैडल तथा सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।
संस्थान के अध्यक्ष श्री रविंद्र कुमार, संस्थान के निदेशक डॉ० योगराज सिंह तथा संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ० एस० एस० कुशवाहा ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काशी विश्वनाथ टैक्सटाइल के अध्यक्ष श्री अखिलेश तिवारी व उदयराज इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य श्री जे०पी० अग्रवाल का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया।
मुख्य अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा की अब आप एक सर्वाेच्च शिक्षण संस्थान के छात्र है अतः आप सभी से उम्मीद है कि आप कठिन परिश्रम कर खुद का एवं संस्थान का नाम रोशन करेंगे।
संस्थान के अध्यक्ष श्री रविंद्र कुमार ने उपस्थित छात्र- छात्राओं को निरंतर अपनी कक्षा में उपस्थित रहने तथा अनुशासन के साथ अपने कार्याे का निर्वहन करने को कहा। उन्होंने कहा कि अगर आप अपने भविष्य के प्रति गंभीर हैं तो आप आगे एक सफल व्यक्ति बन सकते हैं।
संस्थान के निदेशक डॉ० योगराज सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि अगर आप अपने सम्पूर्ण समपर्ण के साथ कोई भी कार्य करते हैं तो सफलता मिलने के अवसर उतने ही अधिक हो जाते हैं। अतः आपके कार्यों के प्रति समर्पित रहें।
संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ० एस० एस० कुशवाहा ने कहा कि निरंतर प्रयास से कोई भी इंसान कठिन परिस्थितियों में भी विजय प्राप्त कर सकता है बशर्ते कि उसमे सफलता का जूनून हो। इसलिए हमेशा कोशिश करते रहें।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर सभी विजेताओं बी0 सी0 ए0 प्रथम वर्ष के वंश विज (प्रथम स्थान) , सचिन सिंह रावत (द्वितीय स्थान), साक्षी रावत एवं प्रिया (तृतीय स्थान), बी0 बी0 ए० प्रथम वर्ष के पुलकित कुमार (प्रथम स्थान), यश चौहान (द्वितीय स्थान), वंश बत्रा (तृतीय स्थान), तथा बी० कॉम ऑनर्स के सिमरन नेगी (प्रथम स्थान), गौरी शर्मा (द्वितीय स्थान), धानी यादव (तृतीय स्थान) आदि को मैडल तथा सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के समस्त छात्र-छात्राएं व कर्मचारीगण उपस्थित थे।


Spread the love
Must Read
Related News