गाबा पहुंचे मेहमूदाबाद, मिलकर रुद्रपुर से हरजी, मिड्ढा एवम जावेद अख्तर समेत अनेकों समाजसेवी पहुंचे मिलने।
रुद्रपुर. रुद्रपुर नगर के समाजसेवी एवं धर्म प्रेमी राम भक्त सुशील गाबा अपनी लगभग दो तिहाई यात्रा पूरी कर जिला सीतापुर के महमूदाबाद कस्बे में पहुंच गए हैं। आज भी श्री गाबा से मिलने अनेकों समाजसेवी यात्रा पथ पर पहुंचे।
आज अपनी यात्रा के नव दिन श्री गाबा ने राष्ट्रीय राजमार्ग को छोड़कर स्टेट हाईवे सीतापुर बहराइच मार्ग पर खेराबाद से अपनी यात्रा को प्रारंभ कर वाया मीरपुर, सिन्थोली होते हुए मेहमूदाबाद तक का 40 किलोमीटर का पैदल सफर तय किया।
कस्बा मीरपुर में कारसेवक अतुल मिश्र ने अपने साथियों
संकल्प अवस्थी, अमित मिश्रा, अनूप अवस्थी, शशि प्रकाश शास्त्री के साथ श्री गाबा का स्वागत किया। रामभक्त गाबा से मिलकर अतुल मिश्र भावुक हो उठे। भीगी आंखों से उन्होंने बताया कि उन्हें 90 के दशक के कारसेवा के उनके दिन याद आ हुए, जब वह अपने भाई मुकुल मिश्र के साथ पैदल ही लखनऊ से गांव गांव, पगडंडियों से अयोध्या गए थे, आज इस नौजवान को उत्तराखंड जैसे दूरगामी क्षेत्र से पैदल आता देख अपने कार सेवा स्मरण हो आई है।
देर शाम रुद्रपुर से समाजसेवी हरविंदर सिंह हरजी, राजीव मिड्ढा भी श्री गाबा से मिलने सिंथोली पहुंचे, जहां उन्होंने श्री गाबा को रामनाम का पटका पहनाकर स्वागत किया। हरजी वीरजी ने खुद अपने हाथों से अपने घर से लाए पराठें श्री गाबा को खिलाए।
इधर पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष जावेद अख्तर, अमन पोपली, चौधरी, कर्नल, पूर्व छात्रसंघ उपसचिव गौरव शुक्ला आदि भी श्री गाबा से मिलने पहुंचे। सभी छात्रनेताओं ने फूलमालाओं से लादकर, शाल ओढ़ाकर तथा फलों की टोकरी प्रदान कर श्री गाबा का स्वागत किया।
देर शाम श्री गाबा ने आज की अपनी यात्रा का विराम मेहमूदाबाद के सुप्रसिद्ध संकटा देवी मंदिर में किया। मंदिर स्थल पहुंचने पर प्रबंधक श्री रमेश जी ने उनका स्वागत किया एवम रहने की व्यवस्था आदि करवाई।