Homeउत्तराखंडकुमाऊं नरेश केसिंह बाबा की 50वीं वैवाहिक वर्षगांठ कटोराताल स्थित छावनी परिसर...

कुमाऊं नरेश केसिंह बाबा की 50वीं वैवाहिक वर्षगांठ कटोराताल स्थित छावनी परिसर में अत्यंत धूमधाम से मनाई गई

Spread the love

कुमाऊं नरेश केसिंह बाबा की 50वीं वैवाहिक वर्षगांठ कटोराताल स्थित छावनी परिसर में अत्यंत धूमधाम से मनाई गई

काशीपुर। राजशाही परिवार से ताल्लुक रखने वाले पू्र्व सांसद, विधायक और पालिकाध्यक्ष रह चुके करन चन्द सिंह उर्फ केसी सिंह बाबा को परिणय सूत्र बंधन में बंधे पूरे पचास वर्ष हो गये। कटोराताल स्थित छावनी परिसर में कुमाऊं नरेश केसिंह बाबा की 50वीं वैवाहिक वर्षगांठ अत्यंत धूमधाम से मनाई गई। प्रातः काल बाबा अपनी पत्नी रानी मणिमाला सिंह के साथ कुलदेवता की शरण में पहुंचे और विधिवत पूजा अर्चना आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात परिवार के सदस्यों के साथ उन्होंने जमकर खुशियां बांटीं और फोटो खिंचवाई। बाबा ने अपने वैवाहिक जीवन से जुड़ी तमाम संदेशात्मक बातें परिवार के साथ शेयर कीं। बताया कि किस तरह रानी साहिबा ने उन्हें राजनीति में प्रवेश करने को प्रेरित किया। वहीं, रानी मणिमाला सिंह ने भी वैवाहिक पलों का स्मरण करते हुए राजघराने में उन्हें मिला आदर, सम्मान का जिक्र किया। गौरतलब है कि केसी सिंह बाबा का काशीपुर ही नहीं बल्कि समूचे कुमाऊं में आदरभाव के साथ सम्मान किया जाता है। अस्सी के दशक में जब बाबा पहली बार राजनीतिक मैदान में उतरे तो आम जनता ने उन्हें पालिकाध्यक्ष चुना। इसके बाद बाबा विधायक और फिर सांसद चुने गये। इस बीच पारिवारिक दायित्वों का भी वे निर्वहन करते रहे। काशीपुर में कांग्रेस को मजबूती देने वाले केसी सिंह बाबा के पुत्र को बीते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित किया। अब वे काशीपुर में कांग्रेस का झंडा बुलंद किये हुए हैं। 50वीं वैवाहिक वर्षगांठ पर एनसी बाबा, उनकी पत्नी कामाक्षी सिंह समेत परिवार के सारे सदस्यों के साथ ही छावनी चिल्ड्रन एकेडमी के समस्त स्टाफ ने शुभकामनाएं देते हुए केसी सिंह बाबा की दीर्घायु की कामना की।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!