दिनेशपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127 वीं जयंती के उपलक्ष्य पर शहीद खुदीराम बोस स्टेडियम में प्रेस क्लब की ओर से पराक्रम दिवस मनाया गया। इस मौके पर क्षेत्र भर के पूर्व सैनिक, जनप्रतिनिधियों गणमान्य लोगों के साथ स्कूली छात्र छात्राओं ने गाजे बाजे के साथ नगर में भव्य प्रभात फेरी निकाली। वही देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। स्टेडियम में बने मंच पर सुभाष चंद्र बोस के चित्र के समक्ष मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय , नगर पंचायत निर्वतमानअध्यक्ष सीमा सरकार सहित पूर्व सैनिकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वक्ताओ ने नेताजी सुभाष चंद्र को महान देशभक्त बताते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की। गदरपुर के मोनार्ड पब्लिक स्कूल, रेडरोज पब्लिक स्कूल तथा दिनेशपुर नगर के न्यू ईरा पब्लिक स्कूल, किड्स पैराडाइस स्कूल, विद्यासागर विद्या मंदिर संस्कार पब्लिक स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।कार्यक्रम देर सांय तक चला। प्रेस क्लब अध्यक्ष दुलाल चक्रवर्ती ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन रवि सरकार ने किया। वहां सुरेश परिहार, पूर्व सूबेदार मेजर खड़क सिंह कार्की, चंद्रकांत मंडल, लक्ष्मी राय हिमांशु सरकार अनादि रंजन मंडल, ममता हालदार, राजकुमार शाह , सुनीता मिस्त्री,सत्यप्रकाश सिंह , सुधीर राय, के के गाबा , दीपक मक्कड़ , , विकास सरकार , मनोज राय उर्फ मुन्ना,सहित, तमाम लोग मौजूद थे।