



दिनेशपुर। वार्ड दो मोतीपुर निवासी सुभाष हाल्दार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उनका पुत्र कार्तिक हाल्दार (20) बीती 23 जनवरी को घर से अचानक लापता हो गया। इस दौरान नाते रिश्तेदारों, आसपास के क्षेत्रों में काफी खोजबीन के बावजूद उसका कोई पता नहीं लग पाया। उन्होंने बेटे को मानसिक रूप से कमजोर बताते हुए पुलिस से बरामदगी की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष अनिल जोशी ने बताया कि शीघ्र ही गुमशुदा को बरामद कर लिया जाएगा। पुलिस कर्रवाही में जुट गया है।